बोल्ड डिजाइन:
होंडा की नई SP160 में आपको बोल्ड LED हेडलैंप मिलेगा जिसका डिजाइन आपको पसंद आ सकता है और यह बेहद प्रीमियम भी नज़र आती है। यूथ को यह डिजाइन आकर्षित कर सकता है। बाइक में बोल्ड फ्यूल टैंक भी मिलेगा और यहां पर लगे ये ग्राफिक्स बेहतर नज़र आते हैं। इसके अलावा इसमें क्रोम कवर के साथ स्पोर्टी मफलर और एरोडायनैमिक अंडर काउल इसे स्पोर्टी फील देने में मदद करते हैं।
एडवांस्ड डिजिटल मीटर:
इस बाइक में आपको एक फुली डिजिटल एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जोकि ब्लू कलर है और यह रेसिंग फील देना में मदद करता है। इस तरफ का मीटर आपको यामाहा की बाइक्स में भी मिल जाएगा। यहां आपको कई प्रकार की जानकरियां मिल जायेगी, जैसे आप यहां पर माइलेज, स्पीड, फ्यूल की खपत और गियर पोजीशन ऐसे फीचर्स मिलेंगे।
कीमत, वेरिएंट और कलर्स:
नई SP160 को दो वेरिएंट में लाया गया है। इसके सिंगल Disc वेरिएंट की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 1,17,500 रुपये और डुअल Disc वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,21,900 रुपये है। यह आपको मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, मैट डार्क ब्लू मैटेलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल स्पार्टन रैड और पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे शानदार कलर ऑप्शंस में मिलेगी। नई बाइक पर स्पेशल 10 साल का वॉरंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वॉरंटी) दे रही है।
इंजन और पावर:
बात करें इसमें लगे इंजन की तो इसमें आपको OBD 2 कंप्लायंट 160cc का प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) इंजन लगा है, जो कि सोलेनॉयड वॉल्व के साथ है। स्मूद पावर डिलीवरी के लिए रोलर रॉकर आर्म और काउंटर बैलेंसर दिए गए हैं। कम्पनी का दावा ही कि इस इंजन से न सिर्फ बेहतर माइलेज मिलेगी बल्कि परफॉरमेंस में भी कोई कमी नहीं आने वाली।
डायमेंशन और फीचर्स:
बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के आगे और पीछे के टायर्स में Disc ब्रेक की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है। इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 177mmका है और व्हीलबेस 1347mm है। इसकी सीट की लंबाई 594 mm है।