29 साल पहले हुई थी लॉन्च, आज भी है देश में जलवा कायम
हीरो स्प्लेंडर भारत में 1994 में लॉन्च हुई थी। उस समय हीरो और होंडा की पार्टनरशिप के तहत इस मोटरसाइकिल को पेश किया गया था और इसे हीरो होंडा स्प्लेंडर के नाम से जाना जाता था। हीरो और होंडा के अलग होने के बाद से स्प्लेंडर को हीरो मोटोकॉर्प द्वारा बनाया और बेचा जाता है। दोनों कंपनियों के अलग होने के बावजूद स्प्लेंडर की पॉपुलैरिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ा और देश में इसका जलवा बना रहा, जो आज भी कायम है। 29 साल से इस मोटरसाइकिल को देश में काफी पसंद किया जाता रहा है। एक से ज़्यादा जनरेशन्स इस मोटरसाइकिल की फैन रही हैं और इतने समय बाद भी हीरो स्प्लेंडर देश की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल है।
Maruti Suzuki Jimny की देश में ज़बरदस्त डिमांड, सिर्फ 5 हफ्तों में बुकिंग ने पार किया यह आंकड़ा….
क्या है स्पेशल? हीरो स्प्लेंडर के देश में लॉन्च होने से पहले देश में कम्प्यूटर मोटरसाइकिल का कोई ऑप्शन नहीं मिलता था। पर इसके लॉन्च होने के बाद यह बदल गया और लोगों को एक बेहतर ऑप्शन मिल गया। इसमें दूसरे फीचर्स भी बेहतरीन मिलते हैं। यह मोटरसाइकिल अपनी मज़बूती के लिए भी लोगों को भी पसंद आती है। इतना ही नहीं, इसकी मेंटेनेंस का खर्चा भी ज़्यादा नहीं होता। इसके साथ ही इसके माइलेज भी शानदार है। लॉन्च के बाद से अब तक पिछले 29 सालों में कंपनी इस मोटरसाइकिल के कई नए वर्ज़न्स/वैरिएंट्स पेश कर चुकी है और आज भी इस मोटरसाइकिल का देश में जलवा बना हुआ है। देश में इस मोटरसाइकिल को सबसे ज़्यादा खरीदा जाता है।
मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स
हीरो स्प्लेंडर के लेटेस्ट वैरिएंट्स में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इनमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल/एसएमएस अलर्ट, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, इंजन किल स्विच और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं।
MBA Chai Wala ने खुद को गिफ्ट की 90 लाख की Mercedes SUV, जानिए क्या है इस लग्ज़री कार की खासियत
इंजन और गियरबॉक्सहीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) में 97.2 सीसी इंजन और हीरो सुपर स्प्लेंडर (Hero Super Splendor) में 124.7 सीसी इंजन मिलता है। इसके साथ ही इन दोनों मॉडल्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
शुरुआती कीमत :-
हीरो स्प्लेंडर प्लस: 72,076 रुपये।
हीरो सुपर स्प्लेंडर: 77,918 रुपये।