scriptDucati Hypermotard 950 जल्द होगी लॉन्च, 937 सीसी के इंजन से है लैस | Ducati Hypermotard 950 will launch soon | Patrika News
बाइक

Ducati Hypermotard 950 जल्द होगी लॉन्च, 937 सीसी के इंजन से है लैस

यह बाइक 12 जून को लॉन्च की जाएगी
Hypermotard 950 में पहले से दमदार इंजन लगाया गया है
इस बाइक का वजन कम रखने की कोशिश की गई है

 

Jun 09, 2019 / 10:49 am

Vineet Singh

Ducati Hypermotard 950

Ducati Hypermotard 950 जल्द होगी लॉन्च, 937 सीसी के इंजन से है लैस

नई दिल्ली: डुकाटी की बाइक्स ( Ducati bikes ) को भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में काफी पसंद किया जाता है और अब जल्द ही ये स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी अपनी नई और दमदार बाइक Hypermotard 950 लाने लॉन्च करेगी। यह बाइक 12 जून को लॉन्च की जाएगी। यह बाइक एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस है तो आइए चलिए जानते हैं इससे जुड़ी हुई जरूरी बातें।
Ducati Hypermotard 950
इस बाइक को कंपनी ने साल 2018 के EICMA मोटर शो में लोगों के सामने पेश किया था। दरअसल यह बाइक पहले से मौजूद हाइपरमोटार्ड 939 बाइक का रिप्लेसमेंट है। पुरानी बाइक की तुलना में नई Hypermotard 950 में पहले से दमदार इंजन लगाया गया है। यह बाइक दो वैरिएंट में अवलेबल है जिनमें स्टैंडर्ड हाइपरमोटार्ड 950 और 950 एसपी शामिल है।
Ducati Hypermotard 950
इंजन

पावर के बात करें तो डुकाटी हाइपरमोटार्ड में 937cc का इंजन लगाया गया है, जो 9,000 rpm पर 114 bhp का मैक्सिमम पावर और 7,250 rpm पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।
अन्य फीचर्स की बात करें तो स्टैंडर्ड हाइपरमोटार्ड 950 में मिरर इंडिकेटर्स, बैक में मोनो शॉक सस्पेंशन, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, डुअल चैनल ABS, टैकोमीटर, हैलोजन और एलईडी डीआरएल हेडलैम्प जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इस बाइक का वजन कम रखने की कोशिश की गई है इसके बावजूद भी ये 198 किलोग्राम की है।

Hindi News / Automobile / Bike / Ducati Hypermotard 950 जल्द होगी लॉन्च, 937 सीसी के इंजन से है लैस

ट्रेंडिंग वीडियो