गियर बदलते समय न करें ये गलती
बाइक की स्पीड के अनुसार ही आपको गियर बदलने चाहिए, जब बाइक तेज रफ्तार में हो तब लोअर गियर बदलने के लिए गाड़ी की स्पीड भी कम करें क्योकिं तेज रफ्तार में गियर बदलने से क्लच और गियर दोनों को नुकसान होता है। इसलिए पहले बाइक स्पीड कम करें फिर गियर को बदल दें और फिर क्लच छोड़े ।
कम स्पीड में ध्यान रखें
अगर आप कम स्पीड में बाइक चला रहे हैं तो पहले ब्रेक नहीं दबाना चाइये। पहले हल्का क्लच दबायें उसके बाद ब्रेक का प्रयोग करें। ऐसा करने से बाइक की क्लच को कोई नुकसान नही होगा साथ ही इंजन पर भी इसका असर नहीं पड़ेगा। इसे आपको अपनी आदत में शामिल करने की जरूरत है।
ब्रेक लगाए ऐसे
गाड़ी में ब्रेक लगाना भी एक कला है, जिसे यह कला आती है वो जल्दी से दुर्घटना का शिकार नहीं होता। कई बार देखने में आता है कि लोग हाई स्पीड के अंदर गाड़ी चला रहे होते हैं तो हम गाड़ी को तुरन्त रोकने के लिए ब्रेक और क्लच का इस्तेमाल करते हैं। जोकि सही नहीं है और यह तरीका भी गलत है। इसलिए पहले गाड़ी को स्लो करें फिर रोकने के क्लच और ब्रेक का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें: टर्बो इंजन के साथ मारुति ने नई FRONX क्रॉसओवर SUV को ऑटो एक्सपो में किया लॉन्च! बुकिंग हुई शुरू
क्लच और रेस में रखें बैलेंस
कई बार यह भी देखने में आया है कि लोग बाइक चलाते समय हाफ क्लच दबाकर बाइक चलाते हैं या कई बार क्लच दबाकर रेस देते हैं। ऐसा करने से क्लच प्लेट्स के ख़राब होने की चांस पूरी तरह बन जाते हैं। इतना ही नहीं क्लच प्लेट जल सकती हैं। और लगातार इस तरह से बाइक चलाने पर क्लच प्लेट पूरी तरह से खराब हो जाएगी।
सही रूट चुनें
वैसे तो आजकल जाम की वजह से सभी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से बाइक की क्लच का इस्तेमाल खूब होता है लेकिन गूगल मैप का इस्तेमाल करके आपको साफ़ रास्तों पर पता चल जाएगा। ऐसे में आप खाली रोड्स पर बाइक चलायें इससे क्लच का इस्तेमाल कम होगा।