scriptबाइक में ब्रेक्स इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं होगी किसी तरह की दिक्कत | Bike tips for smooth usage of brakes | Patrika News
बाइक

बाइक में ब्रेक्स इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं होगी किसी तरह की दिक्कत

Bike Tips For Smooth Usage Of Breaks: बाइक कई पार्ट्स से मिलकर बनी होती है और इसके सही से चलते रहने के लिए सभी पार्ट्स का सही से काम करना बहुत ज़रूरी है। इन पार्ट्स में ब्रेक्स भी शामिल हैं। बाइक के ब्रेक्स इनके अहम पार्ट्स होते हैं और इनका सही से इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी है। साथ ही इनका इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी ज़रूरी है।

Feb 10, 2023 / 01:27 pm

Tanay Mishra

bike_riding.jpg

Bike ride

बाइक एक मशीन होती है और कई पार्ट्स से मिलकर बनी होती है। इसके सही तरह से चलते रहने और सही कंडीशन में बनी रहने के लिए ज़रूरी है इसके सभी पार्ट्स की कंडीशन सही बनी रहे और ये सही से काम करते रहे। बाइक में कई अहम पार्ट्स होते हैं और इन्हीं में ब्रेक्स भी शामिल है। बाइक को रोकने के लिए ब्रेक्स की बहुत ही अहमियत होती है। बाइक के ब्रेक्स का सही तरह से इस्तेमाल करने पर इनकी कंडीशन सही बनी रहती है और एक्सीडेंट की रिस्क भी कम होती है। ऐसे में बाइक के ब्रेक्स का इस्तेमाल सही तरह से लंबे समय तक करते रहने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखा जा सकता है।

इन आसान बातों का रखें ध्यान

बाइक के ब्रेक्स की कंडीशन सही बनाए रखने के लिए और इनके लंबे समय तक काम करते रहना सुनिश्चित करने के लिए कुछ आसान बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए नज़र डालते हैं उन आसान बातों पर।

1. ब्रेक्स के रफ इस्तेमाल से बचे

ब्रेक्स का कभी भी रफ तरीके से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे ब्रेक्स ढीले हो जाते हैं और जल्द ही ख़राब हो जाते हैं। इसलिए बाइक के रफ इस्तेमाल से बचना चाहिए।

motorcycle_ride_on_night_in_winter.jpg


यह भी पढ़ें

Toyota Innova Hycross की देश में ज़बरदस्त डिमांड, वेटिंग पीरियड पहुँचा 1 साल तक

2. सही से करें ब्रेक्स का इस्तेमाल


बाइक में ब्रेक्स काफी अहम फीचर होता है और ये बहुत ही काम के होते हैं। इनका सही से और ज़रूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करना चाहिए। जब संभव हो, बाइक की स्पीड कम करके काम चला लेना चाहिए। बिना ज़रुरत के ब्रेक्स का इस्तेमाल नहीं करने से ये लंबे समय तक सही कंडीशन में बने रहते हैं।

3. टाइम टू टाइम कराएं चेक

ब्रेक्स की कंडीशन सही बनाए रखने के लिए टाइम टू टाइम पर उन्हें चेक करवाना चाहिए। इसके लिए मैकेनिक की मदद भी ली जा सकती है। ब्रेक्स को टाइम टू टाइम चेक कराने से ये हमेशा सही से काम करते रहते हैं और इनकी कंडीशन सही बनी रहती है। साथ ही इससे एक्सीडेंट की रिस्क भी कम होती है।

यह भी पढ़ें

कम खर्च में Maruti Suzuki Alto, Swift से लेकर Wagon R तक को खरीदने का शानदार मौका, जानिए कितना मिल रहा है डिस्काउंट

Hindi News / Automobile / Bike / बाइक में ब्रेक्स इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं होगी किसी तरह की दिक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो