करें ये काम, बाइक की परफॉर्मेंस बरकरार
गर्मियों का असर बढ़ने से पहले बाइक से जुड़े कुछ काम कर लेने चाहिए। इनसे बाइक की परफॉर्मेंस बरकरार रहती है। आइए नज़र डालते हैं उन टिप्स पर।
1. इंजन ऑयल कराएं चेंज
गर्मियों के असर बढ़ने से पहले अपनी बाइक के इंजन ऑयल को चेंज करवा लेना चाहिए। इससे इंजन की प्रोसेस स्मूथ बनी रहती है और बाइक की परफॉर्मेंस बरकरार रहती है।
2. कूलेंट की मात्रा रखें पर्याप्त
गर्मियाँ बढ़ने से पहले बाइक के इंजन में इस्तेमाल होने वाले कूलेंट को भी चेक करवा लेना चाहिए और इसकी मात्रा पर्याप्त रखनी चाहिए। कूलेंट से इंजन कूल रहता है और बाइक की परफॉर्मेंस बरकरार रहती है।
Mahindra ने दिया ग्राहकों को झटका! Bolero की बढ़ाई कीमत
3. स्पार्क प्लग को कराएं चेकगर्मियाँ बढ़ने से पहले अपनी बाइक के स्पार्क प्लग को भी चेक करवा लेना चाहिए। इसके ठीक बने रहने से बाइक के स्टार्ट होने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आती और बाइक की परफॉर्मेंस बरकरार रहती है।
4. बैट्री का रखें ध्यान
गर्मियाँ बढ़ने से पहले बाइक की बैट्री का भी ध्यान रखना चाहिए और इसे चेक करवा लेना चाहिए। इससे अगर इसमें कोई परेशानी है तो उसे दूर किया जा सकता है और इससे बाइक की परफॉर्मेंस बरकरार रहती है।
5. एयर फिल्टर कराएं साफ
गर्मियों के बढ़ने से पहले अपनी बाइक का एयर फिल्टर भी साफ करवा लेना चाहिए। इससे बाइक की परफॉर्मेंस बरकरार रहती है।