इस बाइक में 499.6 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 8,500 rpm पर 46 hp का पावर और 5,000 rpm पर 45 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। बेनेली ने अपनी दोनों मोटरसाइकिलों में 6 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं ABS सिस्टम इसमें स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया गया है।
अभी तक नहीं लगवाई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, तो तुरंत लगवाएं, हमेशा सेफ रहेगी गाड़ी
कंपनी ने इस बाइक को भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बनाया है। बाइक का वजन 213 किलो है। TRK 502X में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जो इंडियन रोड कंडीशन पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है। वहीं डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2,200mm, ऊंचाई 1,480mm है जिसमें 1,505mm का व्हीलबेस मिल जाता है। सीट हाइट की बात करें तो यह 850mm की है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें 50mm USD फॉर्क सस्पेंशन और एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलते हैं। साथ ही ब्रेकिंग के लिए इसमें 320mm ट्विन disc सेटअप और रियर में सिंगल 260mm का disc ब्रेक मिलता है। TRK 502X के फ्रंट में 19 इंच और रियर में 17 इंच का व्हील है।
Birthday SPL: जॉन या करन नहीं बंगाली बाला बिपाशा हैं इनकी दीवानी, जानें पूरी डीटेल
भारत में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला कावासाकी वर्सेस 650 और सुजुकी वी-स्टॉर्म XT से होगा। कंपनी ने कीमत के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बेनेली की TRK 502X और 502 की शुरुआती कीमत 4.7 लाख रुपए से 6 लाख रुपए के लगभग होगी।