इटैलियन बाइक कंपनी बेनेली ने मोटर शो EICMA 2017 में अपनी नई रेट्रो स्टाइल क्रूज़र मोटरसाइकल Imperiale 400 को अनवील किया है
•Nov 11, 2017 / 06:41 pm•
कमल राजपूत
इटैलियन बाइक कंपनी बेनेली ने मोटर शो EICMA 2017 में अपनी नई रेट्रो स्टाइल क्रूज़र मोटरसाइकल Imperiale 400 को अनवील किया है। बाइक के बारे में कहा जा रहा है कि यह बाइक साल 2018 के अंत से पहले भारत में लॉन्च हो जाएगी। भारतीय मार्केट में आने के बाद यह रॉयल एनफील्ड की 350सीसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी।
Hindi News / Automobile / Bike / बेनेली ने EICMA मोटर शो में रेट्रो स्टाइल क्रूज़र बाइक Imperiale 400 को पेश किया