scriptबजाज एक साल में तैयार करेगी 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहन, ‘Robotic’ प्लांट पर शुरू किया काम | Bajaj invest 300 cr new electric vehicle manufacturing plant in Pune | Patrika News
बाइक

बजाज एक साल में तैयार करेगी 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहन, ‘Robotic’ प्लांट पर शुरू किया काम

बजाज भविष्य में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, मोटरसाइकिल और कमर्शियल वाहन लॉन्च करेगी। जिन्हे इस नए प्लांट में बनाए जाने की उम्मीद है।

Dec 30, 2021 / 02:59 pm

Bhavana Chaudhary

bajaj_chetka-amp.jpg

Bajaj Chetak

Bajaj Electric Vehicle Update: घरेलू वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने आज अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप को नई दिशा देने के लिए भारत में 300 करोड़ के निवेश की घोषणा की है, कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए अकुर्दी में एक नई यूनिट पर काम शुरू किया है, जिसमें प्रति वर्ष 500,000 ईवी की उत्पादन क्षमता होगी। जानकारी के लिए बता दें, अकुर्दी (पुणे) चेतक स्कूटर फैक्ट्री की साइट भी है, यह प्लांट आधा मिलियन वर्ग मीटर में फैला हुआ है, और लगभग 800 लोगों को रोजगार देगा।


रोबोट करेंगे इस नए प्लांट में सभी काम

बजाज ऑटो ने इस विषय पर कहा कि वह पुणे में अपने आगामी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण संयंत्र में ‘अत्याधुनिक रोबोट और अपने आप चलने वाली’ विनिर्माण प्रणाली को तैनात करेगा। इस प्लांट में लॉजिस्टिक्स और मैटेरियल हैंडलिंग, फैब्रिकेशन और पेंटिंग, असेंबली और क्वालिटी एश्योरेंस से लेकर सब कुछ ऑटोमेटेड हो जाएगा। कंपनी ने आगे कहा कि घोषित निवेश के अलावा विक्रेता 250 करोड़ करीब (33 मिलियन अमरीकी डालर) के निवेश की आपूर्ति में शामिल होंगे। इस इकाई से पहला वाहन जून 2022 तक रोल आउट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : नए अवतार में आ रही है Hyundai की यह दमदार SUV, जानिए कब होगी लॉन्च

 

Husqvarna इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी कर सकती है कंपनी लॉन्च

बजाज भविष्य में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, मोटरसाइकिल और कमर्शियल वाहन लॉन्च करेगी। जिन्हे इस नए प्लांट में बनाए जाने की उम्मीद है। बता दें, अगले साल, बजाज चेतक आधारित हुस्कर्ण इलेक्ट्रिक स्कूटर (हाल ही में पुणे में स्पाई किए गए) को लॉन्च करेगी। इसके बाद कंपनी Husqvarna इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल e-pilen को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।


ये भी पढ़ें : इन तीन सस्ती एसयूवी को जमकर खरीद रहे लोग, कम कीमत में मिलते हैं शानदार फीचर्स


बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,राजीव बजाज ने कहा कि, “2001 में बजाज 2.0 ने पल्सर पर उड़ान भरी, 2021 में बजाज 3.0 आकर्षक केंद्र चेतक पर पहुंचा। अब बजाज पोर्टफोलियो के लिए आगे बढ़ते हुए एक अत्याधुनिक आईसीई प्लेटफॉर्म को लागू करने के अलावा भविष्य के लिए ईवी बनाने पर केंद्रित हैं।

Hindi News / Automobile / Bike / बजाज एक साल में तैयार करेगी 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहन, ‘Robotic’ प्लांट पर शुरू किया काम

ट्रेंडिंग वीडियो