डोमेस्टिक सेल्स में बढ़ोतरी:
बजाज ऑटो की डोमेस्टिक सेल पिछले महीने (Feb 2023) 25% बढ़ी है। इस दौरान कंपनी ने कुल 1,20,335 गाड़ियों की बिक्री की है जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 96,523 यूनिट्स की बिक्री का रहा है। बजाज की बाइक्स यूथ में काफी लोकप्रिय हैं। उम्मीद है नए मॉडल से सेल्स में फर्क दिखेगा।
सिटी ड्राइव से लेकर हाईवे पर Maruti Baleno AMT बन सकती है बेस्ट ऑप्शन
एक्सपोर्ट में हुई गिरावट:
बात एक्सपोर्ट की करें तो पिछले महीने कंपनी ने कुल 1,15,021 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,82,814 यूनिट्स की बिक्री का रहा था । ऐसे में इस बार कंपनी को बिक्री में 37% का नुकसान उठाना पड़ा है।
डोमेस्टिक+एक्सपोर्ट:
बजाज ऑटो की डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट सेल की बात करें तो पिछले महीने कंपनी ने कुल 2,35,346 यूनिट्स की। बिक्री की जबकि पिछले की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,79,337 यूनिट्स की बिक्री का रहा है ऐसे में इस बार बजाज ऑटो को 16 % का घाटा हुआ है।
Honda की नई 100cc बाइक 15 मार्च को होगी लॉन्च