scriptतहलका मचाने आ रही हैं, Bajaj और Triumph की नई मोटरसाइकिल, पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी तस्वीर | Bajaj and Triumph Coming with new scrambler bike spied first time | Patrika News
बाइक

तहलका मचाने आ रही हैं, Bajaj और Triumph की नई मोटरसाइकिल, पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी तस्वीर

उम्मीद की जा रही है, कि बजाज ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 2023 में बिक्री पर जाने से पहले इस साल के अंत में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी।

Feb 04, 2022 / 11:06 am

Bhavana Chaudhary

bajaj_triumph_bike-amp.jpg

Bajaj & Triumph Upcoming Bike

देश की प्रसिद्व बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने ट्रायम्फ के साथ साल 2020 की शुरुआत में एक साझेदारी की घोषणा की थी। जिसके तहत अब यह समूह अपनी पहली मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के नजदीक नजर आ रही है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हाल ही में दो नई बजाज-ट्रायम्फ बाइक की टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आईं हैं, और इन तस्वीरों ने दुनिया भर में दोपहिया उद्योग को हिला कर रख दिया है।

सामने आई तस्वीरों के मुताबिक आगामी बाइक ट्रायम्फ की मौजूदा उत्पाद श्रृंखला, विशेष रूप से स्ट्रीट स्क्रैम्बलर से डिजाइन संकेत ले रही है, और इन बाइक्स को 500cc इंजन से लैस किया जाएगा। जिसमें स्क्रैम्बलर की बात करें तो, यह गोल आकार के हेडलैम्प के साथ बोनेविल की तरह दिख रही है, और कुछ बॉडीवर्क बोनेविले परिवार से उधार लिया गया है। इसमें एक सिंगल हेडर पाइप है जो बाहर की ओर निकलता है।

 

इंजन और कीमत पर अपडेट


इंजन की बात करें तो इन पर कंपनी 450cc लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी सिंगल इंजन का प्रयोग कर सकती है। यह देखते हुए कि स्क्रैम्बलर 900 एक जुड़वां है। स्क्रैम्बलर में एक छोटी विंडस्क्रीन, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। अन्य हाइलाइट्स में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, स्क्रैम्बलर 900 और 1200 में ट्विन स्प्रिंग्स के विपरीत मोनोशॉक रियर, स्प्लिट सीट्स, ब्लैक अलॉय व्हील्स, वर्टिकल माउंटेड बड़े रेडिएटर, स्लिम फ्यूल टैंक आदि दिए गए हैं।



ये भी पढ़ें : मुसीबत में Tesla! वाहनों का रिकॉल लगातार जारी अब सीट बैल्ट रिमाइंडर ने किया काम करना बंद

 

फिलहाल उम्मीद की जा रही है, कि बजाज ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 2023 में बिक्री पर जाने से पहले इस साल के अंत में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। इन बाइक्स की लागत को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए इन्हें बजाज के चाकन में नए संयंत्र में निर्मित किया जा सकता है। दोनों ब्रांड 250-700cc स्पेस में ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, और उम्मीद हैं कि वे RE, Jawa, Yezdi और Honda CB 350 रेंज में भी टक्कर देंगे। फिलहाल कीमत की बात करें तो इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।

Hindi News / Automobile / Bike / तहलका मचाने आ रही हैं, Bajaj और Triumph की नई मोटरसाइकिल, पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो