scriptकम खर्च में घर लाएं सस्ती बाइक्स, कीमत 60,000 रुपये से भी कम और बेहतरीन माइलेज | 5 most affordable bikes in India | Patrika News
बाइक

कम खर्च में घर लाएं सस्ती बाइक्स, कीमत 60,000 रुपये से भी कम और बेहतरीन माइलेज

5 Most Affordable Bikes In India: आइए नज़र डालते है भारतीय मार्केट में उपलब्ध 5 ऐसी बाइक्स पर, जिनकी कीमत 60,000 रुपये से भी कम है और बेहतरीन माइलेज देती हैं।

Nov 11, 2021 / 12:45 pm

Tanay Mishra

screenshot_2021-11-11_hero_hf_100.png

5 most affordable bikes in India

नई दिल्ली। अगर आप किफायती कीमत पर बाइक्स लेना चाहते हैं, तोह भारतीय मार्केट में 5 ऐसी बाइक्स उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 60,000 से भी कम है। 95 किलोमीटर तक का माइलेज और अच्छे फीचर्स के साथ ये बाइक्स अच्छे ऑप्शंस हो सकती हैं।
आइए एक नज़र डालते है भारतीय मार्केट में उपलब्ध 5 सबसे सस्ती बाइक्स पर।
1. Hero HF 100

hero-hf-100.jpg
हीरो की इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है, जिससे 8.36 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक में फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक्स के साथ इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, मैन्युअल ट्रांसमिशन, 4 स्पीड गियरबॉक्स, Xsense टेक्नोलॉजी, हैलोजन हेडलाइट और बल्ब टेल लाइट और टेल सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
माइलेज: 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक।
शुरुआती कीमत: 50,900 रुपये।

2. Bajaj Platina 100

bajaj_platina_100.jpg
बजाज की इस बाइक में 102 सीसी का इंजन दिया गया है, जिससे 7.9 PS की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक में फ्रंट-डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, एनालॉग स्पीडोमीटर और टैकोमीटर, मैन्युअल ट्रांसमिशन, 4 स्पीड गियरबॉक्स, पास स्विच, हैलोजन हेडलाइट और बल्ब टेल लाइट और टेल सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
माइलेज: 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर तक।
शुरुआती कीमत: 52,915 रुपये।

3. Bajaj CT110

bajaj_ct110.png
बजाज की इस बाइक में 115 सीसी का इंजन दिया गया है, जिससे 8.6 PS की पावर और 9,81 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक में फ्रंट ड्रम ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ, एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, मैन्युअल ट्रांसमिशन, 4 स्पीड गियरबॉक्स, हैलोजन हेडलाइट और बल्ब टेल लाइट और टेल सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
माइलेज: 104 किलोमीटर प्रति लीटर तक।
शुरुआती कीमत: 57,734 रुपये।

4. TVS Sport

tvs-sport.jpg
टीवीएस की इस बाइक में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है, जिससे 8.29 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक में फ्रंट ड्रम ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, मैन्युअल ट्रांसमिशन, 4 स्पीड गियरबॉक्स, एयर फ़िल्टर, गियर शिफ्ट पैटर्न, इकोनोमीटर, हैलोजन हेडलाइट और बल्ब टेल लाइट और टेल सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
माइलेज: 76.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक।
शुरुआती कीमत: 58,130 रुपये।

5. TVS Radeon

tvs_radeon.jpg
टीवीएस की इस बाइक में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है, जिससे 8.19 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक में फ्रंट-डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, मैन्युअल ट्रांसमिशन, 4 स्पीड गियरबॉक्स, Lady pillion हैंडल विद हुक, हैलोजन हेडलाइट और बल्ब टेल लाइट और टेल सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
माइलेज: 69 किलोमीटर प्रति लीटर तक।
शुरुआती कीमत: 59,900 रुपये।

Hindi News / Automobile / Bike / कम खर्च में घर लाएं सस्ती बाइक्स, कीमत 60,000 रुपये से भी कम और बेहतरीन माइलेज

ट्रेंडिंग वीडियो