इंजन और पावर:
इंजन की बात करें तो नई Hero Passion Plus में 100cc का इंजन मिलेगा जोकि 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देगा, इसके अलावा यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। यह एक किफायती इंजन है। फीचर्स की बात करें तो नए इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर मिलेगा जोकि एक LCD डिस्प्ले से लैस होगा, इसमें ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और अन्य फीचर्स मिलेंगे बाइक में i3S stop-start फीचर से लैस होगा। बाइक में 18 इंच के टायर्स मिलेंगे। बाइक की कीमत और लॉन्चिंग का खुलासा जल्दी ही हो हो जाएगा। लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक इस बाइक को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
Honda Shine 100:
100cc सेगमेंट में Honda Shine 100 हाल ही में लॉन्च हुई है। इस बाइक में नया फ्यूचर रेडी 100cc OBD2 compliant इंजन लगा है। नया इंजन पावर के साथ बेहतर माइलेज का भी भरोसा देता है। बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 64,900 रुपये है। इस बाइक को 5 कलर में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक हर तरह से किफायती साबित होगी।
कम खर्च में यह ज्यादा तो चलेगी ही साथ ही होंडा का भरोसा भी इसमें मिलेगा। नई शाइन 100 का डिजाइन सिंपल है, यह लुक में बहुत ज्यादा स्पोर्टी नही है। कंपनी इ इसे डेली यूज़ के लिए डिजाइन किया है। इसकी लम्बी सीट न सिर्फ आरामदायक है बल्कि लम्बी दूरी पर भी यह थकान महसूस नहीं होने देगी।