script31 मार्च, 2019 तक अप्रशिक्षित शिक्षक नहीं पढ़ा सकेंगे निजी स्कूलों में, यह है कारण | Untrained teachers will not be able to teach in private schools till 31st March 2019 | Patrika News
बीकानेर

31 मार्च, 2019 तक अप्रशिक्षित शिक्षक नहीं पढ़ा सकेंगे निजी स्कूलों में, यह है कारण

निजी स्कूलों के अप्रशिक्षित शिक्षकों को १५ तक कराना होगा पंजीयन, लेना होगा प्रशिक्षण

बीकानेरSep 02, 2017 / 12:22 pm

अनुश्री जोशी

Untrained teachers will not be able to teach in private schools till 31st March 2019
सरकारी अनुदानित एवं निजी स्कूलों में कार्यरत सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए ३१ मार्च २०१९ तक डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री कोर्स (डीएलएड) करना जरूरी कर दिया गया है। इसके तहत राज्य में सभी निजी स्कूलों में अप्रशिक्षित शिक्षकों को डीएलएड कोर्स करना जरूरी होगा। राज्य के शिक्षा सचिव ने गुरुवार को राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि
राज्य के सभी जिलों में जो प्राथमिक शिक्षक अप्रशिक्षित हैं, उन्हें यह कोर्स करना जरूरी है। अप्रशिक्षित सेवारत शिक्षक राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के माध्यम से इस कोर्स को कर सकेंगे। इस कोर्स के लिए शिक्षक को १२वीं ५० प्रतिशत अंकों से
होना जरूरी होगा। यह कोर्स १८ माह का होगा। डीएलएड कोर्स करने वाले अप्रशिक्षित शिक्षक को प्रशिक्षण शुल्क १२ हजार रुपए देना होगा। इसे दो किश्तों में दे सकेंगे।
पंजीयन शुरू
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने बताया कि जिले के सभी अप्रशिक्षित अध्यापकों को १५ सितम्बर से पहले एनआईओएस पोर्टल पर पंजीयन करा लेना चाहिए। इसके बाद पंजीयन नहीं हो सकेंगे। प्रशिक्षण की अवधि ३ अक्टूबर से ३१ मार्च २०१९ तक होगी। पोर्टल पर पंजीयन १५ अगस्त से शुरू हो गए हैं।
काउंसलिंग : ५१३ पदोन्नत संस्था प्रधानों के पदस्थापन आदेश जारी
अभी हाल ही में सम्पन्न हुई प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों की काउंसलिंग के बाद उनके द्वारा दिए गए विकल्पों के आधार पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने ५१३ संस्था प्रधानों के पदस्थापन आदेश जारी कर दिए गए है। इन पदोन्नत संस्था प्रधानों को ९ सितम्बर तक अपने नव पदस्थापित स्थान पर कार्यग्रहण करना होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल के हस्ताक्षरों से जारी आदेशो में चयन वर्ष २०१७-१८ की डीपीसी में चयनित हुए ३१८ प्रधानाचार्यों के तथा १९५ माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पदस्थापन दिया गया है।
शिक्षक लेंगे ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की शपथ
शिक्षक दिवस पर ५ सितम्बर को प्रारंभिक शिक्षा के स्कूलों में शिक्षकों को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओÓ की शपथ दिलाई जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा परिषद ने सभी प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारियों एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयकों को सभी निजी, सरकारी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के सभी शिक्षकों को यह शपथ दिलाने के निर्देश दिए हैं। परिषद के अति. आयुक्त जस्साराम चौधरी ने बताया कि इसके लिए शपथ पत्र का प्रारूप संस्था प्रधानों को भेजा गया है। यह योजना देश के १६१ जिलों व राज्य के १४ जिलों में संचालित है। कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बालिकाओं की शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए यह कार्यक्रम राज्य में भी चलाया जा रहा है। जिला परियोजना समन्वयकों को स्कूलों में शपथ ग्रहण समारोह करने को कहा गया है।

Hindi News / Bikaner / 31 मार्च, 2019 तक अप्रशिक्षित शिक्षक नहीं पढ़ा सकेंगे निजी स्कूलों में, यह है कारण

ट्रेंडिंग वीडियो