बीकानेर नगर निगम अपने स्वामित्व की जमीनों का भूमि बैंक तैयार करेगा। भूमि बैंक बनाने के लिए निगम ने दो दलों का गठन किया है। ये दल शहर के पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में निगम स्वामित्व की जमीनों का चिन्हीकरण कर सूचीबद्ध करेंगे। अगर इन जमीनों पर अतिक्रमण हो रखे है तो उसकी भी जानकारी जुटाएंगे। दल नोडल अधिकारी के निर्देशन में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर निगम स्वामित्व भूमि की सूचना प्राप्त कर समस्त नगरीय क्षेत्र में निगम स्वामित्व भूमि का भौतिक निरीक्षण व चिन्हीकरण करेंगे।
बीकानेर•Jan 13, 2025 / 09:37 pm•
Vimal
Hindi News / Bikaner / यहां पैसों का नहीं जमीनों का होगा ‘भूमि बैंक’