scriptअनियंत्रित होकर गाड़ी पलटने से एक युवक की मौत, छह घायल, कबड्डी मैच खेलने आए थे | One youth died SUV overturned in bikaner road accident | Patrika News
बीकानेर

अनियंत्रित होकर गाड़ी पलटने से एक युवक की मौत, छह घायल, कबड्डी मैच खेलने आए थे

मुकाम से समराथल धोरा जाने वाली सड़क पर सोमवार को एक एसयूवी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने से एक युवक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।

बीकानेरJan 13, 2025 / 08:55 pm

Kamlesh Sharma

bikaner road accident
बीकानेर/नोखा। मुकाम से समराथल धोरा जाने वाली सड़क पर सोमवार को एक एसयूवी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने से एक युवक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। ये लोग 11 जनवरी को अणखीसर गांव में कबड्डी मैच खेलने के लिए आए और मुकाम में ठहरे हुए थे। दोपहर में समराथल धोरा पर दर्शन करने जाते समय गाड़ी पलटने से हादसे के शिकार हो गए। पुलिस ने शव को नोखा के राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक जोधपुर के दईकडा गांव निवासी गेनाराम पुत्र कोजाराम जाट ने रिपोर्ट में बताया कि 11 जनवरी को जालेली निवासी उसका भांजा अभिषेक पुत्र संतोष प्रकाश जाट कबड्डी का मैच खेलने के लिए अणखीसर आया था। उसके साथ गांव के अशोक पुत्र किसनाराम लोहार, बारनी निवासी नरेंद्र पुत्र सुभाष सिंह राजपुरोहित, खेडी सालवा निवासी चंद्रपाल पुत्र प्रेमाराम बिश्नोई व अकथली निवासी रमेश पुत्र भैराराम जाट भी कबड्डी मैच खेलने आए थे।
यह भी पढ़ें

खुशियां मातम में बदली; बेकाबू कार पलटने से युवक की मौत, शादी के कार्ड जा रहे थे बांटने

आयोजन कमेटी ने इन खिलाडियों को रुकने के लिए मुकाम धर्मशाला में व्यवस्था कर रखी थी। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उसका भांजा अभिषेक व उसके साथी गाड़ी में सवार होकर मुकाम से समराथल जा रहे थे। एसयूवी गाड़ी को मुकाम निवासी अर्पित बिश्नोई चला रहा था। गाड़ी को लापरवाही से चलाने पर पलट गई, जिससे उसके भांजे अभिषेक की मौत हो गई और अन्य साथी घायल हो गए।

Hindi News / Bikaner / अनियंत्रित होकर गाड़ी पलटने से एक युवक की मौत, छह घायल, कबड्डी मैच खेलने आए थे

ट्रेंडिंग वीडियो