16 जनवरी तक कर सकते है विकल्प फीड
अब विभाग ने 41 जिलों के अनुसार विकल्प मांगे हैं। लिखित परीक्षा में न्यूनतम अंक अर्जित करने वाले
शिक्षक शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ लॉगिन से 16 जनवरी की रात 12 बजे तक विकल्प फीड कर सकते है।
सबसे पहले पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
जिलों की संख्या 50 से घटकर 41 करने के बाद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के चयनित शिक्षकों के पदस्थापन विकल्प का मुद्दा सबसे पहले पत्रिका ने उठाया था। पत्रिका के एक जनवरी के अंक में ‘अंग्रेजी माध्यम स्कूल: घर आने के चक्कर में बदला शिक्षकों का भूगोल’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। इसे विभाग ने गंभीरता से लिया और असमंजस खत्म कर शिक्षकों से अब विकल्प मांग लिए है। हालांकि परीक्षा का आयोजन विभाग ने 50 जिलों के अनुसार ही आवेदन लेकर कराया था। कुछ शिक्षकों ने गृह जिला में आने के लिए परीक्षा दी थी।
29 दिसंबर को जारी हुई थी अधिसूचना
राज्य सरकार ने पिछले साल 29 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर जिलों का पुनर्गठन कर इनकी संख्या 50 से कम कर 41 कर दी थी। ऐसे में विभाग ने भी अब इसी के अनुसार शिक्षकों से स्कूलों में पदस्थापन के लिए विकल्प मांगे है।