scriptअचानक इस रोडवेज बस स्टैण्ड का गिरा छज्जा, बाल-बाल बचे एक दर्जन चालक और परिचालक | Suddenly the balcony of this roadways bus stand collapsed, a dozen drivers and conductors narrowly escaped | Patrika News
बीकानेर

अचानक इस रोडवेज बस स्टैण्ड का गिरा छज्जा, बाल-बाल बचे एक दर्जन चालक और परिचालक

हमेशा छज्जे के नीचे चारपाई लगाकर सोने वाले चालक और परिचालक गुरुवार रात्रि को खराब मौसम के चलते कमरों और गैलरी में सोए

बीकानेरAug 03, 2024 / 05:58 pm

Hari

बीकानेर के खाजूवाला रोडवेज बस स्टैण्ड का गिरा छज्जा।

बा​रिश की आशंका के चलते कमरों व गैलेरी में सो गए, छज्जे के नीचे सोते बड़ा हादसा हो जाता

Bikaner news खाजूवाला मण्डी में कहने को तो रोडवेज बस स्टैण्ड बना है, लेकिन बसों का संचालन आज भी पुलिस थाना चौराहा से होता है। रोडवेज चालक और परिचालक रात्रि विश्राम बस स्टैण्ड पर ही करते हैं। हमेशा की भांति गुरुवार रात्रि को खाना खाकर एक दर्जन चालक और परिचालक सो गए। मौसम में बदलाव के चलते रात्रि को बरसात आ जाए। ये सोच कर हमेशा जहां पर सोते हैं। उससे कुछ दूर गैलरी और कमरों में सो गए। रात्रि करीब दो बजे तेज बारिश के दौरान बस स्टैण्ड का छज्जा अचानक गिर गया। गहरी नींद में सो रहे चालक और परिचालक सहम गए। छज्जा गिरने की आवाज से कमरों और गैलरी में सोए सभी चालक और परिचालक जाग गए। यही गनीमत रही कि वे बाल-बाल बचे गए, अन्यथा बड़ी अनहोनी घटना घट सकती थी।
जर्जर हालात में रोडवेज बस स्टैण्ड खाजूवाला दुर्घटना का कारण बन जाता। यहां बार बार बिजली की आवाजाही से चालक और परिचालक आराम भी नहीं कर सकते हैं, ऐसे में खुले में आराम करते हैं। हमेशा छज्जे के नीचे चारपाई लगाकर सोने वाले चालक और परिचालक गुरुवार रात्रि को खराब मौसम के चलते कमरों और गैलरी में सोए। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। उपखण्ड अधिकारी निवास के सामने बस स्टैण्ड परिसर में कोई व्यवस्था नहीं है। शुक्रवार को दिन भर रोडवेज बस स्टैण्ड का छज्जा गिरने की चर्चा आम रही।
नहरें और सड़कें टूटी, खेतों में भरा पानी

खाजूवाला ग्रामीण क्षेत्र मुसलाधार बरसात से खेतों में पानी जमा हो गया है तथा क्षेत्र की नहरें भी टूट गई हैं। किसान की मूंग, ग्वार और नरमा की फसल में भारी मात्रा में पानी जमा होने से किसान चिंतित है। क्षेत्र की बीडी, धोधा माइनर टूटने से नुकसान हुआ है। क्षेत्र में करीब 8 घंटे में 195 मिमी बरसात हुई है।
हालांकि बरसात ने खेतों में खड़ी फसल को वरदान तो दिया लेकिन अब मूंग, ग्वार और नरमा की फसल में जमा पानी से नुकसान होने की संभावना भी है। बरसात से क्षेत्र की सड़कें जगह-जगह से टूट चुकी हैं। नहरें जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ग्राम पंचायत 8 केवाईडी में 6 घंटे झमाझम बारिश से गांव की गलियां पानी से भर गई। आसपास के गांवों में भी बारिश होने से किसानों के चेहरे चिंतित नजर आने लग गए है। बारिश के कारण जम्भेश्वर मन्दिर, सरकारी स्कूल के आगे पानी जमा हो गया। निचले हिस्से के घरों में पानी जमा हो गया। पानी निकासी नहीं होने के कारण गांव की गालियां व जोहड़ लबालब हो गए। सड़क जलमग्न हो गई। इससे लोगों व वाहन चालकों को पानी के भीतर से गुजरना पड़ रहा है। बरसात से कई मकानों की छत गिर गई है। चक 6 बीड़ी में काफी नुकसान हुआ है। यहां टैंकरों से पानी निकाला जा रहा है। डामर व सीसी रोड भी बारिश से टूट चुकी है।

Hindi News / Bikaner / अचानक इस रोडवेज बस स्टैण्ड का गिरा छज्जा, बाल-बाल बचे एक दर्जन चालक और परिचालक

ट्रेंडिंग वीडियो