नोखा थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बीकानेर के नत्थूसर बास निवासी मांगीलाल रामावत नोखा में अपने दोस्त कानाराम जाट से रुपए लेने आया था। वह रात को कानाराम से नौ लाख रुपए लिए थे। कानाराम उसे अपनी बाइक पर बस चढ़ाने के लिेए बाइक पर आ रहा था। रात करीब 10 बजे वह जैसे ही राणेराव तालाब के पास पहुंचे पीछे से एक बाइक आई, जिस पर दो युवक सवार थे। बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। मागीलाल व कानाराम कुछ समझ पाते तब तक बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। बग में नौ लाख रुपए थे।
पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, पीछा किया
थानाधिकारी के मुताबिक पीड़ित मांगीलाल ने बताया कि पीछे से एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे। बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गए। बाद में आरोपी रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए। उन्होंने बाइक से उनका पीछा किया लेकिन रात में अंधेरा होने से वे भाग गए। इसके बाद पुलिस को इत्तला दी।
दोस्त के रुपए लेने आया था, रेकी कर की वारदात
थानाधिकारी ने बताया कि वारदात सी सूचना मिलने के बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। पीड़ित मांगीलाल से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद क्षेत्र में नाकाबंदी कराई। वहीं घटनास्थल व शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बदमाशों की धरपकड़ के लिए दो टीमों गठित की गई है। थानाधिकारी ने बताया की पीड़ित के मुताबिक वह अपने दोस्त के रुपए कानाराम से लेने आया था। वह किसी फैक्ट्री में मैनेजर है। मंगलवार शाम को ही वह नोखा पहुंचा था। पुलिस को आशंका है बदमाशों ने पीड़ित की रेकी की, उन्हें पता था कि वह रुपए लेकर जाएगा। तब ही आरोपियों ने उनका पीछा किया और कानाराम के धर से निकलने के कुछ ही दूरी पर वारदात को अंजाम दे दिया।