scriptएएसपी ग्रामीण की गाड़ी को बदमाशों ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे | ASP's car was hit by miscreants, narrowly injured | Patrika News
बीकानेर

एएसपी ग्रामीण की गाड़ी को बदमाशों ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

बदमाशों का पीछा कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की गाड़ी को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना मे एएसपी बाल-बाल बच गए जबकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस संबंध में पांचू थानाध्कारी रामकेश मीणा की ओर से दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

बीकानेरJan 15, 2025 / 09:49 am

Jai Prakash Gahlot

– पांचू थाने में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर। बदमाशों का पीछा कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की गाड़ी को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना मे एएसपी बाल-बाल बच गए जबकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस संबंध में पांचू थानाध्कारी रामकेश मीणा की ओर से दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात को एएसपी ग्रामीण कैलाश संदू साधुणा गांव से पुलिस पब्लिक पंचायत के आयोजन से लौट रहे थे। वे तैलियानाडी से पांचू रोड़ पर पहुंचे। तब जेठाराम की ढाणी की तरफ से एक बिना नंबरी बोलेरो कैम्पर गाड़ी आई, जिसके शीशे काले थेँ उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका और गाड़ी को भगा ले गया। इस पर पांचू थानाधिकारी मय टीम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश संदू ने सरकारी गाड़ी से बोलेरो कैम्पर से पीछा किया। पुलिस टीमों ने करीब चार से पांच किलोमीटर तक पीछा किया। बोलेरो गाड़ी चालक ने एएसपी की गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की कोशिश की। 

आज बच गए…, अगली बार नहीं बचोगे

बोलेरो कैम्पर को पलाना निवासी हरीराम कड़वासरा चला रहा था। कैम्पर में पांचू निवासी जेठाराम पुत्र केशुराम जाट दो अन्य लोग सवार थे। आरोपियों ने एएसपी की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद आरोपी जेठाराम ने कहा कि आज तो बच गए, आईन्दा हमारे काम में रुकावट डालने के लिए गाड़ी आगे मत लगा देना अन्यथा जान से हाथ धोना पड़ेगा। बाद में आरोपी कच्चे रास्ते से होते हुए कक्कू की तरफ भाग गए।

आरोपियों की पहचान की

बिना नंबरी की गाड़ी को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक भगा ले गया। एएसपी ग्रामीण व पांचू थानाधिकारी ने पीछा किया तो बदमाशों ने एएसपी की गाड़ी को टक्कर मार दी। आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनके खिलाफ पांचू थाने में मामला दर्ज किया गया है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैँ। नामजद आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड का पता कर रहे हैं। 
रामकेश मीणा, थानाधिकारी पांचू

Hindi News / Bikaner / एएसपी ग्रामीण की गाड़ी को बदमाशों ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

ट्रेंडिंग वीडियो