scriptआई मिस यू मम्मी-पापा, सास को हथकड़ी का शौक, जरूर पहनाना…सोशल मीडिया पर लिख कुंड में कूद गई विवाहिता | Patrika News
बीकानेर

आई मिस यू मम्मी-पापा, सास को हथकड़ी का शौक, जरूर पहनाना…सोशल मीडिया पर लिख कुंड में कूद गई विवाहिता

मृतका के पिता देवी सिंह ने ससुर छालुसिंह, सास कमा कंवर व ननद सोनू कंवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इससे पहले परिजनों ने आक्रोश जताया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।

बीकानेरJan 15, 2025 / 12:59 am

Brijesh Singh

कोलायत. तहसील के हदां थाना इलाके के सियाणा गांव में एक विवाहिता ने घर में बने पानी के कुंड में कूद कर खुदकुशी कर ली। विवाहिता ने यह कदम उठाने से पहले अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर स्टेटस डाला…आई मिस यू मम्मी-पापा। मेरी सास को हथकड़ी का बहुत शौक है, जरूर पहनाना। इस संबंध में मृतका के पिता देवी सिंह ने ससुर छालुसिंह, सास कमा कंवर व ननद सोनू कंवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इससे पहले परिजनों ने आक्रोश जताया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार, सियाणा गांव में दुर्गा कंवर पत्नी दिलीप सिंह का मंगलवार सुबह घर में बने पानी के कुंड में शव मिला। शव को निकलवाकर कोलायत सीएचसी में रखवा कर परिजनों को सूचित किया गया। रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि उसकी पुत्री दुर्गा कंवर का विवाह 18 जुलाई 2021 को हंदा थानाक्षेत्र के सियाणा कुंडलियां निवासी दिलीप सिंह पुत्र छैलू सिंह के साथ हुआ। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस मसले को लेकर रिश्तेदारों में कई बार पंच-पंचायती भी हुई, जिसके बाद दुर्गा को ससुराल भेज दिया।
बेटे ने मोबाइल पर स्टेटस देखा, तो होश उड़े

परिवादी ने बताया कि 14 जनवरी की सुबह बेटे मूलसिंह ने मोबाइल पर दुर्गा कंवर के सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस देखा, जिसमें लिखा था आई मिस यू मम्मी-पापा, मेरी सास को हथकड़ी का बहुत शौक है, जरूर पहनाना। यह देखकर वह घबरा गया। इसके बाद हमने दुर्गा के नंबर पर फोन किया, जो बंद था। गांव के लोगों से संपर्क किया, तो घटना का पता चला।
परिजन आक्रोशित, गिरफ्तारी की मांग पर अड़े

विवाहिता की मौत के बाद परिजन व रिश्तेदारों ने आक्रोश जताया। परिजनों ने कहा कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी, शव नहीं उठाएंगे। पुलिस और जनप्रतिनिधि नारायण सिंह, भंवर सिंह, हरी सिंह, तेजा राम मेघवाल, अनिल रामावत, महेन्द्र चौहान आदि ने समझाइश की। करीब एक-डेढ़ घंटे की समझाइश के बाद परिजन माने। बाद में पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Hindi News / Bikaner / आई मिस यू मम्मी-पापा, सास को हथकड़ी का शौक, जरूर पहनाना…सोशल मीडिया पर लिख कुंड में कूद गई विवाहिता

ट्रेंडिंग वीडियो