scriptराजस्थान के सरकारी शिक्षक नहीं कर पाएंगे ऐसा काम… रखी जाएगी खास नजर, शिक्षा विभाग ने बनाया नया मॉड्यूल | Rajasthan Education department created a new module to keep an eye on government teachers | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान के सरकारी शिक्षक नहीं कर पाएंगे ऐसा काम… रखी जाएगी खास नजर, शिक्षा विभाग ने बनाया नया मॉड्यूल

Rajasthan Education Department: कार्मिकों का आदेश शाला दर्पण पोर्टल के नए मॉड्यूल के माध्यम से भेजा जाएगा। अब ऑफलाइन कोई आदेश जारी नहीं किया जाएगा।

बीकानेरOct 21, 2024 / 07:53 am

Anil Prajapat

Rajasthan Education department
Bikaner News: बीकानेर। स्कूल शिक्षा विभाग के कार्मिकों से गैर शैक्षणिक कार्य संपादित कराने के लिए मूल स्थान से हटाकर अन्य स्थान पर लगाया जाता है। इसमें कई ऐसे कार्मिक भी होते हैं जो कार्य स्थल से गायब रहते हैं। अब ऐसे कार्मिकों की विभाग मॉनिटरिंग करेगा। इसके लिए स्टाफ ड्यूटी मॉनिटरिंग मॉड्यूल बनाया है। इससे ऑनलाइन शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ ड्यूटी मॉनिटरिंग की जाएगी।
इस मॉड्यूल से यदि परीक्षा प्रश्न पत्र निर्माण, विज्ञान मेला, खेल गतिविधि, चुनाव कार्य, प्रशिक्षण, शोध कार्य, विधानसभा कार्य, परीक्षा आयोजन, आपदा प्रबन्धन, उत्सव, कार्यशाला आयोजन, अन्य कार्यालयों की यात्रा एवं अन्य उद्देश्यों के लिए किसी भी कार्मिक को अधिकतम 15 दिवस तक भेजा जाता है। उसका यह कार्य ऑनलाइन जनरेट होगा।

अब ऑफलाइन जारी नहीं होगा कोई आदेश

कार्मिकों का आदेश शाला दर्पण पोर्टल के नए मॉड्यूल के माध्यम से भेजा जाएगा। कार्य की अधिकता होने की स्थिति में मॉड्यूल के माध्यम से ही पूर्व नियत अवधि को अधिकतम 15 दिवस तक बढ़ाया जा सकेगा। अब ऑफलाइन ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Train News: राजस्थान में 160 KM की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन… सुरक्षित होगा सफर, जानें रेलवे का मास्टर प्लान?

मॉड्यूल का यह रहेगा उद्देश्य

अस्थायी प्रकृति के कार्यों के लिए कार्मिकों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके। किसी भी कार्य विशेष के लिए आवश्यकता से अधिक नियोजन को रोका जा सके। एक कार्मिक की एक ही समय पर ड्यूटी दोहराव नहीं हो। कार्य के अनुरूप योग्यता वाले कार्मिक उपलब्ध हो सके।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान के सरकारी शिक्षक नहीं कर पाएंगे ऐसा काम… रखी जाएगी खास नजर, शिक्षा विभाग ने बनाया नया मॉड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो