नोखा सीआई हंसराज लूणा ने बताया कि इसी महीने देशनोक थाने में एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। जांच देशनोक थाने के हवलदार गोपालदास को मिली। हवलदार गोपालदास, सिपाही सचिन एवं महिला सिपाही सुमन आरोपी युवक व नाबालिग को अयोध्या क्षेत्र से दस्तयाब कर ट्रेन से देशनोक ला रहे थे। ट्रेन नोखा के बाद सीधे बीकानेर रुकती है। इसलिए पुलिस टीम नोखा उतर गई। यहां एक होटल में ठहर गए। यहां से अगले दिन पुलिस ने नाबालिग को नारी निकेतन भिजवा दिया। नारी-निकेतन से 18 अक्टूबर को नाबालिग परिजनों को सुपुर्द कर दी गई।
परिजन पहुंचे थाने, लगाया आरोप
सीआई लूणा ने बताया कि नाबालिग के परिजन रविवार को थाने पहुंचे और एक परिवाद दिया। परिवाद में बताया कि नाबालिग के साथ नोखा के होटल में बलात्कार किया गया। यह सब पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में हुआ। उन्होंने देशनोक पुलिस कर्मचारियों पर भी परेशान करने का आरोप लगाया। आरोपों की जांच करने पुलिस होटल पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
आरोप बेबुनियाद
नाबालिग के परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच कराई जा रही है। नाबालिग के 164 व 161 में मजिस्ट्रेट के समक्ष कराए गए थे। स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। इसके बाद ही सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया। उस दौरान ऐसी कोई बात सामने नहीं आई थी। अब परिजनों ने परिवाद दिया है, तो इसकी जांच कर रहे हैं। वैसे आरोप बेबुनियाद हैं।
सुमन शेखावत, एसएचओ देशनोक
जांच कर रहे
नाबालिग के भगाने का मामला देशनोक थाने में दर्ज है। नाबालिग ने घर जाकर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है। मामले में किसी भी पुलिसकर्मी की संलिप्तता सामने आई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कावेन्द्र सिंह सागर, पुलिस अधीक्षक