scriptबीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो आज, जानें रोड शो से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें | Prime Minister Narendra Modi road show in Bikaner today | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो आज, जानें रोड शो से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

प्रधानमंत्री शाम 5 बजे नाल सिविल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से जूनागढ़ पहुंचेंगे और खुले वाहन पर सवार होकर रोड शो करेंगे। पीएम का काफिला शहर की दोनों विधानसभा सीट के मतदाताओं को साधेगा।

बीकानेरNov 20, 2023 / 11:50 am

Atul Acharya

bikaner_pm_modi_road_show.png

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बीकानेर में चार किलोमीटर लम्बा रोड शो करेंगे। विशेष विमान से प्रधानमंत्री शाम 5 बजे नाल सिविल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से जूनागढ़ पहुंचेंगे और खुले वाहन पर सवार होकर रोड शो करेंगे। पीएम का काफिला शहर की दोनों विधानसभा सीट के मतदाताओं को साधेगा। गोकुल सर्किल पहुंचकर रोड शो का समापन होगा। यहां से प्रधानमंत्री का काफिला रामदेव पार्क के आगे से होकर मुरलीधर मार्ग से सीधा नाल की तरफ निकल जाएगा।

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर रविवार को एसपीजी और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए रोड शो के मार्ग पर रिहर्सल की। इस मार्ग के 1100 मकानों, दुकानों और धार्मिक स्थलों की सूची बनाकर उनमें निवास करने वाले को घरों व छतों पर किसी बाहरी को खड़ा नहीं रहने देने के लिए पाबंद किया। करीब तीन सौ भवनों पर चिह्नित कर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। पहले प्रशासन ने रोड के लिए जूनागढ़ से एमएम ग्राउंड तक साढ़े तीन किलोमीटर की अनुमति दी थी। परन्तु भाजपा की ओर से इसे बढ़ाकर चार किलोमीटर करते हुए गोकुल सर्किल तक करने का आग्रह किया। जिसे प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है। अब रोड शो शाम 5 बजे जूनागढ़ से शुरू होगा और गोकुल सर्किल तक एक घंटे में सम्पन्न होगा।

 

रोड शो देखने के लिए आमजन के लिए बेरिकेडिंग कर व्यवस्था की गई है। सिंगल रोड वाली जगह पर सड़क के एक तरफ बेरिकेडिंग कर लोगों को खड़े रहकर प्रधानमंत्री को देखने की व्यवस्था की गई है। वहीं जस्सूसर गेट से लेकर चौखुंटी पुल तक डिवाइडर मार्ग होने से यहां एक तरफ लोग खड़े रहकर देख सकेंगे। जबकि दूसरी तरफ से पीएम का वाहन गुजरेगा।

 


रोड शो के चलते शहर के कुछ मार्गों पर यातायात प्रभावित होगा। सोमवार शाम 5 से 6 बजे के बीच नाल एयरपोर्ट से लेकर उरमूल सर्किल होकर जूनागढ़ तक के मार्ग पर प्रधानमंत्री के काफिले को निकालने के लिए आमजन के लिए आवागमन बंद रखा जाएगा। इसी तरह जूनागढ़ से जस्सूसर गेट होकर गोकुल सर्किल तक के मार्ग पर भी दोपहर बाद वाहनों का आवागमन बंद कर सुरक्षा घेरे में ले लिया जाएगा। आमजन ट्रैफिक जाम से बचने के लिए इस समय के दौरान इन मार्गों से गुजरने की जगह वैकल्पिक मार्ग को चुनें।

Hindi News / Bikaner / बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो आज, जानें रोड शो से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

ट्रेंडिंग वीडियो