गौरतलब है कि कई महीनों पहले आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सितंबर से बीकानेर में वंदे भारत ट्रेन चलने का ऐलान किया था। अब जबकि नवंबर का पहला सप्ताह बीत चुका है। अब तक वंदे भारत ट्रेन का संचालन तो दूर, बीकानेर मंडल के किसी भी स्टेशन से इसके संचालन की सुगबुगाहट भी सुनाई नहीं दे रही है।
काबिलेगौर है कि वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर लगातार मांग भी की जा रही है। रेलवे से जुड़े संगठन भी वंदे भारत ट्रेन को बीकानेर से चलाने की डिमांड कर रहे हैं। लोगों को उम्मीद है कि इस साल के अंत में या फिर नए साल में वंदे भारत ट्रेन के रूप में बीकानेर को एक बड़ी सौगात मिल सकती है।
कई बार सौंप चुके हैं ज्ञापन
रेलयात्री सेवा सुविधा समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि कई बार वंदे भारत ट्रेन को बीकानेर से चलाने की मांग की जा चुकी है। रेल मंत्री, केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। अग्रवाल ने बताया कि रूट किलोमीटर के हिसाब से बीकानेर बड़ा मंडल है। इसलिए वंदे भारत ट्रेन को जल्द से जल्द बीकानेर से चलाया जाना चाहिए। इससे व्यापारी बीकानेर से रवाना होकर दोपहर होने से पहले दिल्ली पहुंचेंगे और शाम को रवाना होकर देर रात्रि होने से पहले वापस बीकानेर पहुंच जाएंगे। इस ट्रेन के चलने से सभी वर्गों खासतौर से बीकानेर के स्थानीय कारोबार और कारोबारी को काफी फायदा मिलेगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 86 फीसदी काम पूरा
खूबसूरत बिल्डिंग, चमचमाती एलईडी लाइटें, 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल…यह नजारा होगा लालगढ़ रेलवे स्टेशन का। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर- पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर पिछले कई महीनों से पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। प्रथम चरण का काम पूरा कर दिया गया है। अब अंतिम चरण का काम शेष है। रेलवे के अनुसार 86 फीसदी काम हो चुका है। बचा 14 फीसदी काम भी तेजी से किया जा रहा है। इसके तहत स्टेशन भवन के समरूप में बड़े स्तर पर सुधार कार्य, स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान का कार्य, बाउंड्री वॉल, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्यीकरण, दोपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, बुकिंग ऑफिस रिटायरिंग रूम आदि में सुधार, नए टॉयलेट ब्लॉक्स का कार्य अंतिम चरण में है।
18.86 करोड़ की लागत से हो रहा कार्य
योजना के तहत लालगढ़ रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का कार्य करीब 18.86 करोड़ की लागत से पूरा होगा। इसमें एलईडी लाइटिंग तथा दीवारों पर आर्टवर्क भी किया जाएगा। स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार एवं आधुनिक स्टेशन भवन निर्माणाधीन है। स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था में सुधार से संबंधित कार्य तथा हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट भी लगेंगे।
इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्प्ले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाए जाने प्रस्तावित हैं। स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल भी बनाया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत करीब 8.14 करोड़ रुपए है।
वाशिंग लाइन का काम पूरा होने के बाद उम्मीद
सूत्रों के अनुसार, हनुमानगढ़ में वाशिंग लाइन निर्माण का काम चल रहा है। इस महीने के अंत में या फिर अगले महीने तक इसका काम पूरा हो जाएगा। इससे बीकानेर से कई ट्रेनों को हनुमानगढ़ शिफ्ट किए जाने की भी संभावना है। इसके बाद बीकानेर से वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के आसार हैं। उम्मीद है कि फिलहाल बीकानेर से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन चलने के आसार हैं।