scriptअब 100 करोड़ के कार्यों से मिलेगा जल भराव व गंदे पानी से छुटकारा | Now works worth Rs 100 crore will provide relief from water logging and dirty water | Patrika News
बीकानेर

अब 100 करोड़ के कार्यों से मिलेगा जल भराव व गंदे पानी से छुटकारा

राज्य बजट घोषणा के अनुसार शहर में जल भराव और गंदे पानी की समस्या से स्थायी रूप से निजात मिलेगी। बजट घोषणा अनुसार इसके लिए 100 करोड़ रुपए से कार्य होंगे। इसके लिए कंसल्टेंसी एजेंसी के माध्यम से डीपीआर तैयार होगी। कंसल्टेंसी एजेंसी ने इसके लिए शहर में सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया है। कंसल्टेंसी एजेंसी के सर्वे के दौरान निगम के अ​धिक्षण अ​भियंता, अ​धिशासी अ​भियंता और एजेंसी के इंजीनियर मौजूद रहे।

बीकानेरNov 08, 2024 / 11:27 pm

Vimal

बीकानेर.शहर में बरसाती जल भराव और गंदे पानी के एकत्रित होने की समस्या से अब छुटकारा मिलेगा। राज्य बजट में इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए घोषित 100 करोड़ रुपए के बजट से होने वाले कार्यों को चिह्नित करने के लिए कंसल्टेंसी एजेंसी ने सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया है। सर्वे के आधार पर डीपीआर तैयार होगी, जिसे अप्रूवल के लिए राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। डीपीआर की अप्रूवल के बाद निविदा प्रक्रिया जारी होगी। बजट घोषणा के अनुसार स्वीकृत राशि से होने वाले कार्यों से आमजन को जल भराव की समस्याओं से स्थायी रूप से छुटकारा मिल सकेगा।
सर्वे कार्य प्रारंभ

एक्सलटेक कंसल्टेंसी एण्ड प्रोजेक्ट्स प्रा.लि. ने विस्तृत सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के लिए शहर में सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया है। शुक्रवार को नगर निगम अधीक्षण अभियंता ललित ओझा, अधिशासी अभियंता चिराग गोयल, कंसल्टेंसी एजेंसी के एमडी कुलदीप सिंह सहित कंसल्टेंसी एजेंसी के इंजीनियर शामिल रहे। विभिन्न स्थानों पर सर्वे कार्य किया गया।
जल भराव क्षेत्रों का सर्वे

निगम अधिशासी अभियंता चिराग गोयल के अनुसार कंसल्टेंट एजेंसी की ओर से बरसाती जल भराव व गंदे पानी के एकत्रित होने के स्थानों का सर्वे किया जा रहा है। यह कार्य 7 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है। सीएम बजट घोषणा के अनुसार 100 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले कार्यों को लेकर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के आधार पर योजना बनेगी और डीपीआर तैयार होगी। करीब 28 लाख रुपए की लागत से डीपीआर तैयार हो रही है।
स्थायी समाधान, डीपीआर में होंगे शामिल

डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेंसी एजेंसी की ओर से वल्लभ गार्डन क्षेत्र, खुदखुदा आश्रम, सुजानदेसर, नोखा रोड पर मानक गेस्ट हाउस के सामने जल भराव का स्थान, रामपुरा बाई पास के समीप, निगम कार्यालय के समीप जल भराव वाले स्थान, गजनेर रोड सहित अन्य जल भराव के स्थानों की समस्या का समाधान डीपीआर में शामिल होगा। वहीं स्थान विशेष की जलभराव अथवा गंदे पानी के एकत्रित होने की समस्या के सामने आने पर उसे भी डीपीआर में शामिल किया जाएगा।
मिलेगी राहत

निगम अधीक्षण अभियंता ललित ओझा के अनुसार शहर में जल भराव की समस्या से लोग काफी समय से परेशान हो रहे है। बजट घोषणा के अनुसार स्वीकृत राशि से होने वाले कार्यों से समस्याओं का स्थायी समाधान होगा और आमजन को राहत मिलेगी। कंसल्टेंसी एजेंसी की ओर से विस्तृत सर्वे कर डीपीआर तैयार की जाएगी। 7 दिसंबर तक सर्वे कार्य पूरा होने की संभावना है।
विभिन्न विभागों के साथ बैठक 11 को

शहर में एकत्रित होने वाले गंदे पानी के स्थायी समाधान के कार्य के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट का कार्य कंसल्टेंसी एजेंसी की ओर से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस कार्य के तहत विभिन्न लाइन विभागों की बैठक 11 नवम्बर को शाम 5 बजे निगम आयुक्त कक्ष में बैठक आयोजित होगी। निगम आयुक्त की ओर से जारी बैठक सूचना के अनुसार बैठक में उपायुक्त नगर निगम, अधीक्षण अभियंता नगर निगम, क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, अधिशासी अभियंता नगर खण्ड सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता नगर विकास न्यास, अधिशासी अभियंता नगर निगम, अधिशासी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा कंसल्टेंसी एजेंसी के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Hindi News / Bikaner / अब 100 करोड़ के कार्यों से मिलेगा जल भराव व गंदे पानी से छुटकारा

ट्रेंडिंग वीडियो