बाजार, मुय मार्ग व भीड़भाड़ वाले स्थान निगम की ओर से की गई रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में शहर के प्रमुख बाजार, व्यावसायिक क्षेत्र, मुय मार्ग, भीड़भाड़ वाले स्थानों को शामिल किया गया है। उपायुक्त यशपाल आहूजा ने आदेश में बताया कि रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के लिए स्वच्छता निरीक्षकों-प्रभारी को प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र आवंटित किए गए है। घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य देख रही फर्म को दोनों मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों के निर्देशानुसार पर्याप्त ऑटो टिपर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया गया है। राजकीय अवकाश के दिन भी रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था जारी रहेगी।
इनके जिम्में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था निगम ने रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की जिमेदारी निगम के दस स्वच्छता निरीक्षकों को सौंपी है। इनमें नेक मोहमद, ओम प्रकाश जावा, रवि चंदेलिया, कपिल कुमार जैदिया, बुलाकी सियोता, अनिल तंवर, रमेश बारासा, मुकेश पंवार, बुलाकी दास व्यास व रायचंद चंदेलिया है। नई व्यवस्था के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई का कार्य प्रारंभ हो गया है।