scriptअब व्यवसायिक क्षेत्रों में रात में भी सफाई, उठेगा कचरा | Now commercial areas will be cleaned even at night, garbage will be collected | Patrika News
बीकानेर

अब व्यवसायिक क्षेत्रों में रात में भी सफाई, उठेगा कचरा

दीपावली पर शहर में पुख्ता सफाई व्यवस्था के मध्यनजर नगर निगम की ओर से रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था प्रारंभ की गई है। निगम की ओर से इस व्यवस्था के तहत शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों, मुख्य मार्गों, बाजारो इत्यादि में प्रतिदिन रात को तीन घंटे सफाई कार्य कर कचरे का परिवहन किया जाएगा।

बीकानेरOct 19, 2024 / 10:40 pm

Vimal

बीकानेर. दीपावली पर्व के मध्यनजर शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था प्रारंभ की गई है। निगम सफाई कार्यों के साथ-साथ ऑटो टिपर से कचरा परिवहन भी सुनिश्चित करेगा। निगम के दस स्वच्छता निरीक्षकों के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का संचालन होगा। निगम आयुक्त मयंक मनीष के अनुसार दीपावली पर्व पर व्यावसायिक क्षेत्रों में दिन के साथ-साथ रात में भी सफाई कार्य करवाया जाएगा। रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था नियमित रूप से करीब तीन घंटे होगी। साथ की कचरे का परिवहन भी होगा। इससे आमजन को सुविधा होगी।
बाजार, मुय मार्ग व भीड़भाड़ वाले स्थान

निगम की ओर से की गई रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में शहर के प्रमुख बाजार, व्यावसायिक क्षेत्र, मुय मार्ग, भीड़भाड़ वाले स्थानों को शामिल किया गया है। उपायुक्त यशपाल आहूजा ने आदेश में बताया कि रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के लिए स्वच्छता निरीक्षकों-प्रभारी को प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र आवंटित किए गए है। घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य देख रही फर्म को दोनों मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों के निर्देशानुसार पर्याप्त ऑटो टिपर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया गया है। राजकीय अवकाश के दिन भी रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था जारी रहेगी।
इनके जिम्में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था

निगम ने रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की जिमेदारी निगम के दस स्वच्छता निरीक्षकों को सौंपी है। इनमें नेक मोहमद, ओम प्रकाश जावा, रवि चंदेलिया, कपिल कुमार जैदिया, बुलाकी सियोता, अनिल तंवर, रमेश बारासा, मुकेश पंवार, बुलाकी दास व्यास व रायचंद चंदेलिया है। नई व्यवस्था के तहत शहर के वि​भिन्न क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई का कार्य प्रारंभ हो गया है।

Hindi News / Bikaner / अब व्यवसायिक क्षेत्रों में रात में भी सफाई, उठेगा कचरा

ट्रेंडिंग वीडियो