script131 निवेशक करेंगे 32 हजार करोड़ रुपए का निवेश, 24 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार | Patrika News
बीकानेर

131 निवेशक करेंगे 32 हजार करोड़ रुपए का निवेश, 24 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

इससे करीब 24 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेगा।

बीकानेरNov 14, 2024 / 09:53 pm

Atul Acharya

राइजिंग राजस्थान के तहत बुधवार को जिला इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया। इसमें बीकानेर में 131 निवेशकों ने करीब 32 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने के एमओयू किए। इससे करीब 24 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेगा। इन्वेस्टमेंट समिट की अध्यक्षता केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ऑनलाइन जुड़कर की। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित देश बने। यह तभी होगा, जब राज्य विकसित होंगे। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहल कर जिला स्तर पर इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन किए है। इससे प्रदेश में निवेश के नए रास्ते खुलेंगे। राजस्थान औद्योगिक दृष्टि से अग्रिम पंक्ति में आएगा।
सेरेमिक, सोलर और फूड इंडस्ट्री में अपार संभावनाएं -खींवसर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधन में कहा कि पश्चिम राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण शहर बीकानेर है। यहां पर्यटन, सोलर, सेरेमिक, वूलन, पापड़, भुजिया और मिठाई के क्षेत्र में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। यह समिट इन संभावनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण साबित होगी। राज्य सरकार निजी क्षेत्र के निवेशकों के साथ पार्टनर के रूप में काम करेगी। उद्यमियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे।
350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बने प्रदेश -गोदारा

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प वर्ष 2031 तक भारत को 10 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने का है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर की बनाकर प्रदेश को विकसित करना चाहते है। इसमें उद्योगपतियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। गोदारा ने कहा कि समिट के माध्यम से हजारों करोड़ के इन्वेस्टमेंट आने से इलाके की किस्मत चमक जाएगी। बीकानेर मूंगफली, सरसों, ग्वार, मोठ उत्पादन में ऊपरी पायदान पर है। वहीं सोलर क्षेत्र में बड़ा निवेश आ रहा है।
निवेशकों ने दिखाया उत्साह
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने कहा कि सभी एमओयू को समयबद्ध पूरा कराने का प्रयास रहेगा। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि राज्य सरकार के इस नवाचार के प्रति निवेशकों ने उत्साह दिखाया है। इस अवसर पर सभी निवेशकों ने अपने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल, पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर तथा रीको के वरिष्ठ महाप्रबंधक सुनील गर्ग ने विचार रखे।
इन क्षेत्रों में होगा निवेश
इन्वेस्टमेंट समिट में एग्रो और एग्रो प्रोसेसिंग, आयुष, बायोफ्यूल सेरेमिक्स और ग्लास, कोल्ड चेन एंड प्रिजर्वेशन इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी रिन्यूएबल एंड नॉन रिन्यूएबल, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, गैस ग्रिड डेवलपमेंट, ग्रीन हाइड्रोजन, हेल्थकेयर, पैकेजिंग, प्लास्टिक, सोलर मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म वेयर हाउसिंग आदि क्षेत्र में निवेश के प्रस्ताव सिरे चढ़े।

Hindi News / Bikaner / 131 निवेशक करेंगे 32 हजार करोड़ रुपए का निवेश, 24 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

ट्रेंडिंग वीडियो