scriptअब हिसार तक जाएगी कोयम्बटूर एक्सप्रेस,चूरू सांसद ने दिखाई हरी झंडी | Coimbatore Express to Hisar | Patrika News
बीकानेर

अब हिसार तक जाएगी कोयम्बटूर एक्सप्रेस,चूरू सांसद ने दिखाई हरी झंडी

बीकानेर. यात्री सुविधाओं में विस्तार करते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल ने बीकानेर से कोयम्बटूर तक चलने वाली ट्रेन का सोमवार से हिसार तक विस्तार कर दिया है। बीकानेर रेलवे स्टेशन के छह नम्बर प्लेटफार्म से सोमवार शाम को चूरू सांसद राहुल कस्वां ने झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया।
 

बीकानेरAug 07, 2018 / 01:00 pm

dinesh kumar swami

Coimbatore Express to Hisar

अब हिसार तक जाएगी कोयम्बटूर एक्सप्रेस,चूरू सांसद ने दिखाई हरी झंडी

बीकानेर. यात्री सुविधाओं में विस्तार करते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल ने बीकानेर से कोयम्बटूर तक चलने वाली ट्रेन का सोमवार से हिसार तक विस्तार कर दिया है। बीकानेर रेलवे स्टेशन के छह नम्बर प्लेटफार्म से सोमवार शाम को चूरू सांसद राहुल कस्वां ने झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को बीकानेर स्टेशन पर शाम 4.50 बजे पहुंचती है और 5:25 बजे यहां से रवाना होती है। हिसार तक विस्तार की गई ट्रेन में सभी रेक (कोच) नए लगाए गए हैं। हालांकि सोमवार को यह 5.31 बजे रवाना हुई।इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक एके दूबे, अपर मंडल प्रबंधक सुरेश चंद्रा, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अभय शर्मा, परिचालक प्रबंधक संजीव महेला, मंडल सुरक्षा आयुक्त डीके शुक्ला, आरपीएफ थाना प्रभारी नरेश यादव, महपौर नारायण चौपड़ा मौजूद रहे।
यह रहेगा शिड्यूल
ट्रेन संख्या 22476 कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस कोयम्बटूर से दोपहर ०३:२० बजे शनिवार को रवाना होकर वाया बीकानेर होते हुए सोमवार को रात १०.१५ बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या २२४७५ हिसार-कोयम्बटूर एक्सप्रेस हिसार से मध्य रात्रि को १:०५ बजे गुरुवार को रवाना होकर शनिवार को मध्य रात्रि बाद २:५० बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी। यह ट्रेन बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़,चूरू, सादुलपुर में ठहराव रहेगा। इसमें एलएचबी सुरक्षित कोच, एक फस्र्ट एसी कोच, चार सैकंड एसी, आठ थ्री एसी, दो मोटर जेनरेटर यान एवं एक पैन्ट्रीकार सहित 16 कोच हैं।
सुविधाएं बढ़ी हैं
चूरू सांसद कस्वां ने बातचीत में कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए रेल सेवाओं में लगातार विस्तार कराया जा रहा है। कोयम्बटूर ट्रेन का हिसार तक विस्तार होने से बीकानेर के साथ ही चूरू, सादुलपुर के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।

बीकानेर-दिल्ली ट्रेन का इंजन फेल, सवा घंटे खड़ी रही

जामसर स्टेशन से दूसरे इंजन से किया रवाना

बीकानेर. बीकानेर से दिल्ली वाया गंगानगर जाने वाली ट्रेन का इंजन सोमवार शाम को जामसर में फेल हो गया। इस कारण ट्रेन 1 घंटे २२ मिनिट तक जामसर स्टेशन पर ही खड़ी रही। बाद में लालगढ़ से दूसरा इंजन मंगवाया गया, जो ट्रेन को आगे ले गया। हालांकि इस कारण किसी तरह का रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ। ट्रेन सवार यात्रियों को परेशानी हुई। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अभय शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 12456 बीकानेर-दिल्ली सरायरोहिल्ला वाया गंगानगर एक्सप्रेस जो बीकानेर से शाम 4:45 बजे रवाना हुई और 5.38 बजे जामसर स्टेशन पहुंची थी। इस दौरान मवेशी इंजन से टकरा गया। इससे इंजन के ब्रेक की पाइप टूट गई। काफी मशक्कत के बाद लालगढ़ से दूसरा इंजन मंगवाया गया, इसके बाद शाम सात बजे ट्रेन को रवाना किया गया।

Hindi News / Bikaner / अब हिसार तक जाएगी कोयम्बटूर एक्सप्रेस,चूरू सांसद ने दिखाई हरी झंडी

ट्रेंडिंग वीडियो