पोल व वायरिंग पीबीएम की, लाइटें निगम की महापौर के अनुसार पीबीएम अस्पताल प्रशासन स्ट्रीट लाइटों व हाई मास्ट लाइटों के लिए पोल व वायरिंग की व्यवस्था करेगा। निगम की ओर से पोल पर लाइटें लगाई जाएगी। पीबीएम परिसर में निगम की ओर से लगाई जाने वाले सभी 100 लाइटें 90 वाट की होगी। अनुबंध शर्तों के अनुसार संबंधित फर्म की ओर से निर्धारित समय तक लाइटों का रख रखाव किया जाएगा, उसके बाद पीबीएम प्रशासन अपने स्तर पर मरम्मत कार्य करवाएगा।
2125 लाइटें वार्डों में निगम की ओर से हाल में तीन हजार एलईडी लाइटों की खरीद की गई है। इनमें से निगम की ओर से 2125 स्ट्रीट लाइटें शहर के वार्डों के लिए आवंटित की गई है। महापौर के अनुसार इनमें से पांच सौ लाइटे निगम अपने स्टॉक में रखेगा। 100 लाइटें पीबीएम अस्पताल प्रशासन को आवंटित की गई है। शेष लाइटें वार्डों में आवश्यकता अनुसार लगवाई जाएगी।