पुलिस के मुताबिक हादसा आज सुबह बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर हुआ। कार और बस की आमने-सामने की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसे में दंपती घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कार सवार अजय अपनी पत्नी और साथी व उसकी पत्नी के साथ कार से बीकानेर आ रहे थे। तभी श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर उनकी कार सामने से आ रही बस से टकरा गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार बुरी तरह पिचक गई। वहीं, बस का भी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
कार सवार सभी हरियाणा के रहने वाले
हादसे में अजय (30) पुत्र करतार सिंह और अजय की पत्नी ऋतु (28) की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, अभिषेक (28) पुत्र सतवीर व उनकी पत्नी नचिता घायल हो गई। कार सवार सभी लोग हरियाणा के रहने वाले है। सरकारी कर्मचारी थे मृतक पति-पत्नी
मृतक अजय हरियाणा पुलिस का जवान था और उनकी पत्नी ऋतु नर्सिंग कर्मचारी थी। पुलिस ने दोनों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया है। वहीं, घायल अभिषेक और नचिता को श्रीडूंगरगढ़ जिला अस्पताल से बीकानेर रेफर किया गया है। जहां बीकानेर के पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में दोनों का उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें हादसे के बाद लगा जाम
हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। जिसके लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची सेरूणा और श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाया। इसके बाद यातायात सुचारू करवाया गया।