पुलिस ने अभय एेप मोबाइल में डाउनलोड करने और इसके काम करने की जानकारी देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। वीडियो में अभय कमांड की कांस्टेबल शीतल जानकारी दे रही हैं। उन्होंने बताया कि इस एेप में पुलिस के अलावा अपने परिवार के पांच लोगों के नंबर डाले जा सकते हैं। कोई खतरा होने पर मोबाइल में एेप के बटन को दबाना होगा, इसके बाद पीडि़ता की लोकेशन व सहायता का मैसेज अभय कमांड सेंटर और दिए हुए पांचों नंबर तक पहुंच जाएगा।
प्रदेश में महिलाओं व बच्चियों के साथ आए दिन वारदात हो रही हैं। पुलिस पर कई तरह के आरोप भी लगते हैं। इन सभी निजात पाने और सुरक्षा के लिहाज से बीकानेर पुलिस ने पहले ही अभय एेप बना लिया है, ताकि वारदात होने पर पुलिस तुरंत पीडि़ता की सहायता कर सके।