करते हैं टैंट की व्यवस्था
महाविद्यालय में परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को कक्षा के बाहर बैठकर परीक्षा देनी पड़ती है। बड़ी परीक्षाओं के दौरान कॉलेज प्रशासन की ओर से टैंट की व्यवस्था करनी पड़ती है। कई बार कमरें कम होने की वजह से पढाई कक्षा संचालन में भी परेशानी होती है। अब धीरे-धीरे नए कोर्स भी जुड़ रहे है। ऐसे में इनके निर्माण से कॉलेज और विद्यार्थियों को काफी फायदा हो सकेगा।
कॉलेज प्रशासन के प्रयास लाए रंग राज्य सरकार ने 30 कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए स्वीकृति आदेश जारी किए गए है। विद्यार्थी संगठनों की मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास भी किए जा रहे थे। ऐसे में इससे सभी को फायदा होगा। स्वीकृति को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक जेठानंद व्यास एवं आयुक्तालय का आभार।
-प्रो. राजेंद्र पुरोहित, प्राचार्य, डूंगर कॉलेज