scriptडूंगर कॉलेज में होगा 30 कक्षा-कक्षों का निर्माण, जारी हुई स्वीकृति | Patrika News
बीकानेर

डूंगर कॉलेज में होगा 30 कक्षा-कक्षों का निर्माण, जारी हुई स्वीकृति

इस संबंध में जारी आदेशों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में डूंगर महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के लिए बजट मद, निर्माण कार्य मद में उपलब्ध राशि से निर्माण कार्य स्वीकृति राज्य सरकार के आदेश से जारी की गई है।

बीकानेरDec 28, 2024 / 08:29 pm

Atul Acharya

राजकीय डूंगर कॉलेज में 30 कक्षा-कक्षों का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इसको लेकर कॉलेज आयुक्तालय की ओर से स्वीकृति जारी कर दी गई है। उम्मीद की जा रही है की जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इस संबंध में जारी आदेशों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में डूंगर महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के लिए बजट मद, निर्माण कार्य मद में उपलब्ध राशि से निर्माण कार्य स्वीकृति राज्य सरकार के आदेश से जारी की गई है। निर्माण कार्य को लेकर आयुक्तालय की ओर से सार्वजानिक निर्माण विभाग को पत्र लिखा गया है। हालांकि पिछली सरकार के दौरान यहां पर कक्षा-कक्षों के निर्माण की घोषणा की गई थी। विद्यार्थी संगठनों की ओर से भी लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। आखिरकार इस संबंध में स्वीकृति जारी हो गई है। इससे कॉलेज विद्यार्थियों को फायदा मिल सकेगा।
करते हैं टैंट की व्यवस्था
महाविद्यालय में परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को कक्षा के बाहर बैठकर परीक्षा देनी पड़ती है। बड़ी परीक्षाओं के दौरान कॉलेज प्रशासन की ओर से टैंट की व्यवस्था करनी पड़ती है। कई बार कमरें कम होने की वजह से पढाई कक्षा संचालन में भी परेशानी होती है। अब धीरे-धीरे नए कोर्स भी जुड़ रहे है। ऐसे में इनके निर्माण से कॉलेज और विद्यार्थियों को काफी फायदा हो सकेगा।
कॉलेज प्रशासन के प्रयास लाए रंग

राज्य सरकार ने 30 कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए स्वीकृति आदेश जारी किए गए है। विद्यार्थी संगठनों की मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास भी किए जा रहे थे। ऐसे में इससे सभी को फायदा होगा। स्वीकृति को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक जेठानंद व्यास एवं आयुक्तालय का आभार।
-प्रो. राजेंद्र पुरोहित, प्राचार्य, डूंगर कॉलेज

Hindi News / Bikaner / डूंगर कॉलेज में होगा 30 कक्षा-कक्षों का निर्माण, जारी हुई स्वीकृति

ट्रेंडिंग वीडियो