प्यार के दोनों ने मर्जी से की थी लव मैरिज
नहटौर की रहने वाली फरहीन जिसकी शादी दानिश से एक साल पहले लव मैरिज के तहत हुई थी। फरहीन ने 4 माह पूर्व बच्चे को जन्म दिया। आरोप है कि इस दौरान पति का व्यवहार बदल गया। हद से ज्यादा चाहने वाला प्रेमी पति ही उसके साथ मारपीट करने लगा। जिससे दोनों के बीच मनमुटाव रहने लगा। पीडि़ता का आरोप है कि पति ने उसे मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह अपने घर आ गई।
बच्चे को पत्नी से छिनकर ले गया पति, बेचने का लगाया आरोप
महिला ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले ही उसका पति दानिश उसके घर पहुंच गया। वह यहां से जबरन उसके हाथ से चार माह के नवजात बच्चे को लेकर चला गया। पीडि़ता के मुताबिक पति दानिश बच्चे को तीन लाख रुपए में बेचने की फिराक में है। पीडि़त बच्चे की मां द्वारा थाने में तहरीर देने के बावजूद अभी तक पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसे लेकर पीडि़ता दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है।