scriptरिश्वत ले रहा था अधिकारी तो किसान ने कुछ इस तरह बनाया वीडियो और… | video viral of lekhpal taking bribe from farmer | Patrika News
बिजनोर

रिश्वत ले रहा था अधिकारी तो किसान ने कुछ इस तरह बनाया वीडियो और…

दाखिल खारिज दर्ज कराने के लिए लेखपाल ने किसान से मांगी रिश्वत।

बिजनोरMay 03, 2018 / 06:38 pm

Rahul Chauhan

bribe
बिजनौर। प्रदेश सरकार कितने भी जन सुनवाई पोर्टल बना ले अथवा भ्रष्टाचार को रोकने के लिए शिकायत केंद्र बनवा ले। लेकिन भ्रष्टाचार रुकने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला बिजनौर जिले का है जहां सदर तहसील का एक लेखपाल पवन कुमार खेती की करीब डेढ़ सौ गज जमीन का दाखिल खारिज कराने की एवज में किसान से 2300/-रुपए की मांग की थी।
यह भी पढ़ें

पोस्ट ऑफिस की इस योजना से हर महीने मिलेंगे 5500₹,ऐसे उठा सकते हैं लाभ

किसान ने जब लेखपाल की मांग पर रुपया दिया तो लेखपाल एक वीडियो में खुलेआम डेढ़ हजार रुपया लेते हुआ दिखाई दे रहा था। साथ ही इस वायरल वीडियो में तहसील में कौन कितनी रिश्वत ले रहा है। उसका भी लेखपाल उल्लेख कर रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर बिजनौर एसडीएम इंद्रजीत सिंह ने जांच तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार को दी थी। जांच के आधार पर एसडीएम ने लेखपाल को ससपेंड कर दिया है।
यह भी पढ़ें

मोदी की इस योजना से हर महीने 25 से 30 हजार रुपये कमाने का मौका, ऐसे होगा लाभ

आपको बता दें कि सदर तहसील क्षेत्र के दल्लू धनौरा गांव निवासी किसान नीटू ने नांगल जट गांव में डेढ़ सौ गज खेती की जमीन खरीदी थी। जिसका दाखिल खारिज होना था। क्षेत्र का लेखपाल पवन कुमार सरकारी अभिलेख में नाम दर्ज कराने की एवज में रिश्वत लेने नीटू के पास ही पहुंच गया। ऐसे में रिश्वत देने वाले किसान ने भी लेखपाल का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बना रहा।
यह भी देखें : देर रात घर जा रही थी रेडियो जॉकी और नाले में गिर गई कार

वायरल वीडियो की शिकायत अन्य लोगो द्वारा जब जिले के एसडीएम इंद्रजीत सिंह से की गई तो उन्होंने इस मामले की जांच तहसीलदार को दे दी। तहसीलदार की जांच के आधार पर एसडीएम ने इस लेनदेन में लेखपाल को गलत बताते हुए ससपेंड कर दिया है।

Hindi News / Bijnor / रिश्वत ले रहा था अधिकारी तो किसान ने कुछ इस तरह बनाया वीडियो और…

ट्रेंडिंग वीडियो