गौरतलब है कि जनपद बिजनौर में चड्ढा ग्रुप की दो शुगर मिल बिजनौर और चांदपुर वेव शुगर मिल है। इन दोनों मिलों को इस सत्र में चलाने और उनकी मरम्मत कराने के लिये किसानों ने पहले सड़क पर उतरकर जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए नारेबाज़ी कर प्रदर्शन किया। अपनी मागों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बिजनौर कलक्ट्रेट ऑफिस पर कब्ज़ा कर कलक्ट्रेट की छत पर भारतीय किसान यूनियन का झंडा फहरा दिया है। इस मौके पर किसान यूनियन के जिलाअध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने बताया कि बिजनौर डीएम अटल कुमार रॉय जब तक वेव चड्ढा शुगर की दो मिलों को चलाने और उनकी मरम्मत के आदेश नहीं देते, तब तक किसानों का कब्ज़ा कलेक्ट्रेट ऑफिस पर रहेगा। उन्होंने सूबे की योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है अगर जनता सरकार की बात न माने तो ऐसे सरकार का क्या फायदा। जब तक जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मिल को चालू कराए जाने का निर्णय नहीं लिया जाता, किसान धरने पर कलेक्ट्रेट में बैठे रहेंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर समय पर उनकी मांगे नहीं मांगी गई तो हम ताला लेकर अपने साथ आये हैं, लिहाजा कलेक्ट्रेट कार्यलय पर ताला लगाकर काम को ठप कर दिया जाएगा।