scriptAmangarh Tiger Reserve: अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी शुरू, वन मंत्री ने किया शुभारंभ | Jungle safari starts in Amangarh Tiger Reserve | Patrika News
बिजनोर

Amangarh Tiger Reserve: अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी शुरू, वन मंत्री ने किया शुभारंभ

Amangarh Tiger Reserve: अमानगढ़ टाइगर रिजर्व (Amangarh Tiger Reserve) की प्राकृतिक सुंदरता फिर से पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है। 7 नवंबर से शुरू हो रही जंगल सफारी में आप बाघों की दहाड़ हाथियों की चिंघाड़ और हिरणों की चपलता का दीदार कर सकते हैं।

बिजनोरNov 07, 2024 / 07:16 am

Mohd Danish

Jungle safari starts in Amangarh Tiger Reserve

Amangarh Tiger Reserve: अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी शुरू।

Amangarh Tiger Reserve: पर्यटकों के लिए अमानगढ़ (Amangarh Tiger Reserve) 7 नवंबर से खुल जाएगा। इस बार पर्यटकों के लिए सुविधा बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है। कार्बेट टाइगर रिवर्ज से जुड़ी अमानगढ़ टाइगर रिजर्व बिजनौर जिले में आती है। लगभग साढ़े नौ हजार हेक्टेयर भूमि में फैली अमानगढ़ टाइगर रिजर्व अनमोल प्राकृतिक खजाने को अपने अंदर समेटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें

तिगरी मेले में पहुंचने लगे श्रद्धालु, 30 लाख लोगों के आने का अनुमान, 11 को होगा शुभारंभ

बता दें कि केपी मलिक राज्य मंत्री वन पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने अपने विचार रखे। डीएम ने कहा कि अमानगढ़ (Amangarh Tiger Reserve) ने विदेशों तक बिजनौर को पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि जिले के लोगों को रोजगार मिल सकें। उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका सहित अन्य स्वयं सहायता समूह द्वारा स्टाल लगाये गये। जिनका वनमंत्री सहित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण व अवलोकन किया गया।

Hindi News / Bijnor / Amangarh Tiger Reserve: अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी शुरू, वन मंत्री ने किया शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो