यह भी पढ़ें: अखिलेश के करीबी विधायक को कोर्ट से लगा झटका, गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस का वीडियो में दिखा ऐसा नजारा
आपको बता दें कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के भाई का मामूली झगड़ा किसी से हो गया था, जिसके बाद छात्र तालिब को तहसील चौकी प्रभारी देर रात घर से उठा कर ले आए और केबिन बंद कर छात्र की लाठी से जमकर पिटाई कर डाली। उधर छात्र का आरोप है कि दरोगा द्वारा दस हज़ार रुपए लेकर उसे चौकी से छोड़ा गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला मीडिया में आने पर पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले गहनता से जांच की जा रही है।