दरअसल, 25 सितंबर को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों द्वारा अंबाला स्टेशन पर एक चिट्ठी भेजकर कई स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई थी । जिसमें सहारनपुर भी आतंकियों के निशाने पर था । जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है । जीआरपी और आरपीएफ ने जनपद बिजनौर के नजीबाबाद स्टेशन परिसर और रेलों में चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर किसी भी आपात स्थिति में सहयोग करने की अपील की । सीओ रेलवे अशोक कुमार दीक्षित की मानें तो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए फोर्स पूरी तरह मुस्तैद है । फ्लैग मार्च कर फोर्स को आपात स्थिति से निपटने के गुण भी सिखाए गए है। त्योहार के मद्दे नज़र रेलवे स्टेशन को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हर आने जाने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखते हुए चेकिंग की जा रही है । साथ ही जहर खुरानी गिरोह का खुलासा करते हुए पति और पत्नी को जेल भेजने पर सीओ रेलवे अशोक कुमार दीक्षित ने जीआरपी नजीबाबाद को 6000 इनाम देने की संस्तुति की है । फिलहाल स्टेशन परिसर पूरी तरह छावनी में तब्दील है ।