जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर और नाईवाला के जंगल में गुलदार देखे जाने के बाद से ग्रामीण खेत पर जाने से बच रहे हैं। उधर खेत पर ना जाने के कारण किसानों को गन्ना छीलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान पंकज कुमार ने बताया कि ईख के खेत के किनारे चल रहे गुलदार के देखे जाने के बाद से ग्रामीणों में काफी दहशत है। इसको लेकर ग्रामीण अपना गन्ना छिल नहीं रहे है। इससे पहले भी गुलदार द्वारा जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में जंगल गए ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल और मौत के घाट उतारने का काम पहले भी हो चुका है। जिसको लेकर ग्रामीण गुलदार दिखने के बाद से दहशत में है।
गुलदार दिखने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है लेकिन अभी तक वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर ना तो गुलदार को पकड़ने के लिए संज्ञान लिया गया है ना ही कोई पिंजरा लगाया गया। उधर गुलदार देखने की मामले को लेकर डीएफओ एम सिमरन ने फोन पर बताया कि ग्रामीणों द्वारा आज ही उनको सूचना मिली है कि गुलदार यहाँ के खेतों के किनारे दिखा है। वन विभाग द्वारा मौका मुआयना करके पिंजरे को लगाया जाएगा।