scriptUP By Election 2018 Live Updates : नूरपुर में हार के बाद भाजपा के लिए कैराना भी साबित हो रहा मुश्किल सफर, कुछ ही देर में होगा तय | noorpur kairana upchunav live vote counting bjp may loose | Patrika News
बिजनोर

UP By Election 2018 Live Updates : नूरपुर में हार के बाद भाजपा के लिए कैराना भी साबित हो रहा मुश्किल सफर, कुछ ही देर में होगा तय

UP BY POLL 2018 रिजल्ट LIVE : नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए हुए मतदान के परिणाम आने के बाद सपा-रालोद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।

बिजनोरMay 31, 2018 / 11:40 pm

Rahul Chauhan

yogi

नूरपुर के बाद कैराना में भी भाजपा की हार तय, योगी और मोदी के लिए 2019 का सफर होगा मुश्किल भरा

बिजनौर। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए हुए मतदान के परिणाम आने के बाद सपा-रालोद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। उधर, कैराना में भी भाजपा का हारना लगभग तय है। भाजपा प्रत्याशी व दिवंगत लोकेंद्र चौहान की पत्नी को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा। वहीं, भाजपा प्रत्याशी अवनी सिंह ने अंतिम परिणाम आने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमूल हसन को जीत की बधाई दे दी। वहीं जीतने पर गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि यह गठबंधन की जीत है और 2019 में यही गठबंधन भाजपा को धूल चटा देगा। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा है कि कहीं 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की मुश्किल बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें

उपचुनाव में हार तय होते ही योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सपा विधायक नहीं कर पाएंगे ये काम

अवनी सिंह ने इस पर कहा कि गठबंधन को लेकर हार हुई है। भाजपा के सभी लोगों ने मुझे जी जान से इस चुनाव लड़ाया है। मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं। मैंने सपा और गठबंधन के प्रत्याशी को जीत की बधाई दे दी है। सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी ने जीतने के बाद कहा कि यह गठबंधन 2019 में भाजपा को धूल चटा देगा। कई ईवीएम खराब होने के बाद भी मेरी जीत हुई है।
यह भी पढ़ें

नूरपुर उपचुनाव रिजल्ट, ये हैं सपा-रालोद गठबंधन की जीत के 10 बड़े कारण

नूरपुर में कुल 25 चरण में मतगणना हुई। जिसमें भाजपा प्रत्याशी अवनी सिंह को 6678 वोट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं गठबंधन प्रत्याशी की जीत के बाद सपा-रालोद समर्थकों में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि इस उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सीएम योगी ने भी जनसभा को संबोधित किया था। वहीं कई जनपदों के भाजपा नेता व विधायक गांव-गांव जाकर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे थे। जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन कोई जनसभा नहीं की।
यह भी पढ़ें

भाजपा को हराने के लिए इन दलों ने मिलाया था हाथ, अब तक चल रहे आगे

ये हैं सपा-रालोद प्रत्याशी की जीत के कारण

1-सपा प्रत्याशी की जीत का सबसे बड़ा कारण गठबंधन

2-दलित वोट सपा प्रत्याशी को मिलना

3-नूरपुर क्षेत्र में मुस्लिम वोट ज्यादा होना

4-वोटिंग परसेंटेज बढ़ना
5-रमजान में भी मुस्लिम मतदाताओं का घर से निकलना

6-हिन्दू मतदाताओं का घर से कम निकलना

7-भाजपा में गुटबाज़ी का भी मिला फायदा

8-दलित वोट के साथ-साथ अन्य वोटरों का भी मिला समर्थन
9-मृतक भाजपा विधायक के काम को लेकर मतदाताओं में थी नाराज़गी

10-सपा प्रत्याशी को रालोद से गठबंधन से मिला जाट समुदाय का वोट

Hindi News / Bijnor / UP By Election 2018 Live Updates : नूरपुर में हार के बाद भाजपा के लिए कैराना भी साबित हो रहा मुश्किल सफर, कुछ ही देर में होगा तय

ट्रेंडिंग वीडियो