scriptजानिए, उपचुनाव की मतगणा के लिए क्या हैं इंतजाम, कितने जवानों की निगरानी में होगी काउंटिंग | noorpur byelection vot counting on 31 may | Patrika News
बिजनोर

जानिए, उपचुनाव की मतगणा के लिए क्या हैं इंतजाम, कितने जवानों की निगरानी में होगी काउंटिंग

नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान में गुरुवार 31 मई को बिजनौर के सेंट्रल वेयर हाउस में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।

बिजनोरMay 30, 2018 / 04:03 pm

Rahul Chauhan

vote

जानिए, उपचुनाव की मतगणा के लिए क्या है इंतजाम, कितने जवानों की निगरानी में होगी काउंटिंग

बिजनौर। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान में गुरुवार 31 मई को बिजनौर के सेंट्रल वेयर हाउस में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन और चुनाव आयोग से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। वहीं भारी सुरक्षा बल के बीच वोटों की गिनती कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें

सपा-रालोद प्रत्याशी का जीत को लेकर बड़ा दावा, बोले- इस कारण अब विजय पक्की

मतगणना को लेकर बिजनौर एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना में 2 एडिशनल एसपी, 4 सीओ,10 कोतवाल,15 इंस्पेक्टर, 3 हेड कॉन्स्टेबल, 78 दरोगा, 500 महिला व पुरुष सिपाही, एक कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स,1 कंपनी पीएसी को मतगणना स्थल पर लगाया गया है।
यह भी पढ़ें

मतगणना से पहले ही इस भाजपा प्रत्याशी ने किया जीत का दावा, बतार्इ ये वजह

मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थल पर सीसीटीवी से नज़र रखी जायेगी। साथ ही स्थल से आधा किलोमीटर पहले बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस सुरक्षा से होकर लोगों को अंदर भेजने का काम किया जाएगा। एसपी और जिलाधिकारी भी मतगणना के दौरान स्थल पर होंगे। चुनाव में जीत हासिल करने वाला प्रत्यशी आचार संहिता को लेकर विजय जुलूस नहीं निकाल सकेगा। अगर कोई भी आचार संहिता का उलंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

सपा की इस पूर्व विधायक को मिली जमानत, मुलायम सिंह की रैली में किया था यह काम

गौरतलब है कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक लोकेंद्र चौहान की लखनऊ इन्वेस्टर मीट में जाते वक्त 21 फरवरी की सीतापुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद इस सीट पर 28 मई को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। जिसकी अब मतगणना होने जा रही है।
यह भी पढ़ें

यूपी में मुस्लिम पशु व्यापारी की पुलिस के सामने हिन्दूवादी संगठन के उपद्रवियों ने बेरहमी से की पिटाई

वहीं मतगणना से पहले ही बीजेपी व गठबंधन प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। जहां एक तरफ सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी कह रहे हैं कि भाजपा से परेशान होकर लोगों ने उन्हें वोट दिया है तो दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी व दिवंगत लोकेंद्र चौहान की पत्नी अवनी सिंह का कहना है कि लोगों ने उन्हें सरकार के काम के आधार पर उन्हें जिताने के लिए वोट किया है।

Hindi News / Bijnor / जानिए, उपचुनाव की मतगणा के लिए क्या हैं इंतजाम, कितने जवानों की निगरानी में होगी काउंटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो