scriptNRC के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बंद किया बाजार, कहा-पीएम को दे देना चाहिए इस्तीफा, देखें वीडियाे | muslim traders protest against nrc closed his shops in bijnor | Patrika News
बिजनोर

NRC के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बंद किया बाजार, कहा-पीएम को दे देना चाहिए इस्तीफा, देखें वीडियाे

Highlights

व्यापारियों ने बाजार बंद कर जताया विरोध
प्रधानमंत्री मोदी से सामूहिक तौर पर इस्तीफा देने उठाई मांग
चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

बिजनोरDec 17, 2019 / 06:54 pm

Nitin Sharma

tradersprotest.jpg

बिजनौर। एनआरसी (NRC) का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में (NRC) नागरिक संशोधन बिल को लेकर कई जगहों पर (Muslim Community) मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा लगातार विरोध (Protest) प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रशासन की लाख शक्ति के बावजूद भी यह विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एनआरसी के विरोध में मंगलवार को बाजार बंद करके अपना विरोध प्रदर्शन किया।

पिता ने घर से निकाला तो बेटी ने DM से की DNA टेस्ट कराने की मांग

बिजनौर के घंटाघर चौराहे पर स्थित मेन बाजार में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दुकानें बंद कर एनआरसी का विरोध किया। विरोध में उतरे मुस्लिमों ने सभी दुकानें बंद कर दी। साथ ही सब्जी मंडी पर भी इस बंद का असर देखने को मिला। उधर बाजार बंद को लेकर बाजार में काफी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है। व्यापारी नेता मुनेश त्यागी ने बताया कि जामिया मिलिया इस्लामिया में पुलिस द्वारा छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार व एनआरसी के विरोध में मंगलवार को कुछ व्यापारियों द्वारा बाजार को बंद किया गया है। व्यापारी नेता का कहना है कि इन लोगों को इस तरीके से बाजार बंद नहीं करना चाहिए था। बल्कि काली पट्टी बांधकर विरोध जताया जा सकता था। उधर व्यापारी नेता ने प्रधानमंत्री के इस फैसले को लेकर प्रधानमंत्री का सामूहिक तौर पर अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है।

Hindi News / Bijnor / NRC के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बंद किया बाजार, कहा-पीएम को दे देना चाहिए इस्तीफा, देखें वीडियाे

ट्रेंडिंग वीडियो