कोर्ट में हुई फायरिंग के विरोध में वकीलों ने बुधवार को हड़ताल रखी और कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने की मांग की। इस घटना के बाद जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार बबली ने बताया कि इस घटना को लेकर बुधवार को सभी वकील जजी परिसर में हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में सुरक्षा का दम भरने वाली पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को पूरे दिन ही परिसर में हड़ताल रखी गई है।