यह भी पढ़ें-
Farmers Protest: राकेश टिकैत की आंखों में छलके आंसू तो एकजुट हुए अन्नदाता, हजारों किसानों ने भरी हुंकार कृषि कानून को लेकर शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जजी चौराहे पर जाम लगाकर किसान समर्थन की बात कही है। वकीलों का कहना है कि सरकार के कृषि कानून देश हित में नहीं है और किसानों को पुलिस का भय दिखाकर गाजीपुर बॉर्डर खाली कराया जाना गलत है। इसके विरोध में वकीलों ने जजी चौराहे पर जाम लगा दिया।
उधर, एसपी बिजनौर डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है। गाजीपुर बॉर्डर पर जाने वाले किसानों को बॉर्डर पर रोका जा रहा है। अगर किसान नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा लिखकर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोविड-19 को देखते हुए सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। कोई भी किसान गाजीपुर बॉर्डर ना पहुंच सके। इसके लिए सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है।