scriptBig Breaking- मतदान के दौरान पुलिस ने सपा के इस पूर्व सांसद को लिया हिरासत में | Kairana Upchunav Live Ex MP Yashveer Singh Detained By Bijnore Police | Patrika News
बिजनोर

Big Breaking- मतदान के दौरान पुलिस ने सपा के इस पूर्व सांसद को लिया हिरासत में

बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनावके लिए सुबह से ही मतदान शुरू हो गया

बिजनोरMay 28, 2018 / 12:40 pm

sharad asthana

Yashveer Singh

Big Breaking- मतदान के दौरान पुलिस ने सपा के इस पूर्व सांसद को लिया हिरासत में

बिजनौर। जिले की नूरपुर विधानसभा सीट पर सोमवार सुबह से ही मतदान शुरू हो गया। इस बीच कई जगह ईवीएम खराब होने की भी सूचना मिली। इसको लेकर सपा विधायक मनोज पारस ने आरोप लगाया था कि यह सब भाजपा की चाल है। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की थी। उधर, सपा के एक पूर्व सांसद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि वह उपचुनाव में अपनी गाड़ी से वोटरों को बूथ तक ले जाने का काम कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: कैराना Live: मतदान शुरू होते ही ईवीएम में कई जगह आई खराबी, वोटरों ने मचाया हंगामा

यशवीर सिंह को थाने में बैठाया

सोमवार को नूरपुर विधानसभा सीट के लिए चल रहे मतदान के दौरान एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने नगीना से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद यशवीर सिंह को हिरासत में ले लिया है। यह मामला स्योहारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। फिलहाल अभी पुलिस ने उन्हें स्योहारा थाने में ही बैठा रखा है। आरोप है कि सपा के पूर्व सांसद नूरपुर विधानसभा के उपचुनाव में अपनी गाड़ी से वोटरों को बूथ तक ले जाने का काम कर रहे थे। इस मामले में एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि पूर्व सांसद यशवीर सिंह को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर हिरासत में लिया गया है। आपको बता दें कि यशवीर सिंह 2009 से 2014 तक रहे सपा के टिकट पर सांसद रहे हैं।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव Live- इस वजह से मुस्लिम क्षेत्रों में सुबह से ही लग गई भीड़, जमकर उमड़ रहे मतदाता

11 बजे तक हुआ 24.55 फीसदी मतदान

वहीं, कई जगह हंगामे के बीच नूरपुर विधानसभा सीट पर सोमवार सुबह 11 बजे तक 24.55 प्रतिशत मतदान हो चुका है। उधर, नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज में सुबह से ही मुस्लिम मतदाताओं का आना शुरू होग या था। मतदान करने पहुंचे लोगों का कहना है कि वे यहां विकास और अन्य मुद्दों को लेकर मतदान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव Live: मुस्लिम व दलित बाहुल्य क्षेत्रों में ईवीएम खराब, गठबंधन प्रत्याशी ने बताई इसकी वजह

ये हैं प्रत्याशी

नूरपुर से सपा के प्रत्याशी नईमुल हसन उपचुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) का भी समर्थन प्राप्त है। उनको आम आदमी पार्टी व पीस पार्टी ने भी समर्थन का ऐलान किया हुआ है। उधर, नूरपुर से भाजपा की तरफ से अवनि सिंह चुनाव मैदान में हैं। अवनि सिंह भाजपा के दिवंगत विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान की पत्नी हैं।

Hindi News / Bijnor / Big Breaking- मतदान के दौरान पुलिस ने सपा के इस पूर्व सांसद को लिया हिरासत में

ट्रेंडिंग वीडियो