scriptयूपी के इस जिले में रमजान के महीने में हुए खूनी संघर्ष में 4 लोग लहूलुहान | hour persons injured in a clash in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

यूपी के इस जिले में रमजान के महीने में हुए खूनी संघर्ष में 4 लोग लहूलुहान

बच्चे को थप्पड़ मारने के बाद हुए विवाद 4 लोग घायल
गंभीर रूप से घायल शख्स को जिला अस्पताल किया गया रेफर
पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का दिलाया बरोसा

बिजनोरMay 16, 2019 / 09:55 am

Iftekhar

Bijnor clash

यूपी के इस जिले में रमजान के महीने में हुए खूनी संघर्ष में 4 लोग लहूलुहान

बिजनौर. थाना नजीबाबाद के जलीलपुर चौकी के गांव बौरेकी में बच्चे को थप्पड़ मारने के मामले में 2 पक्ष आमने सामने आ गए। इस दौरान एक पक्ष के 4 लोग घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल शख्स को जिला अस्पताल बिजनौर से हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है। बाकी सभी घायलों को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही रखा गया है।

यह भी पढ़ें- सिलेंडर की फैक्ट्री में लगी आग के बाद खौफनाक नजारा आया सामने

बताया जाता है कि गांव बोरेकी के रहने वाले शकील के बच्चे अफगान को जलीलपुर के रहने वाले मोहममद अकरम ने किसी बात को लेकर थप्पड़ मार दिया। इसमें शकील पक्ष के लोगों का आरोप है कि जब वो उनसे बच्चे को थप्पड़ मारने के बारे में पूछने गए तो अकरम पक्ष के लोगों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसमें 4 लोग गुलफाम और इस्लामुद्दीन सहित अन्य 2 लोगों को चोट आई है।

यह भी पढ़ें- खून देने के लिए रोजा तोड़ने पर उलेमा ने दिया चौंकाने वाला बयान

अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि इसमें गुलफाम की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है। जलीलपुर चौकी प्रभारी संदीप पवार ने फोन पर बताया कि दो पक्ष किसी बात को लेकर बीती देर रात आपस मे भीड़ गए। इनमे एक पक्ष के 4 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा लिखकर आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bijnor / यूपी के इस जिले में रमजान के महीने में हुए खूनी संघर्ष में 4 लोग लहूलुहान

ट्रेंडिंग वीडियो