शहर के नजीबाबाद रोड पर रिलायंस कंपनी का ट्रेंड्स शोरूम है। जहां कीमती कपड़े और सामानों के अलावा रिलायंस ज्वैलरी का भी दूसरे तल पर शोरूम है। आज रविवार दोपहर शोरूम के भीतर काफी चहल पहल थी। शादी ब्याह का सीजन होने के कारण लोग खरीदारी करने आए थे। अचानक शोरूम के अंदर से तेजी से धुंआ निकलना शुरू हो गया। देखते ही देखते पूरे शोरूम को धुंए ने अपने आगोश में ले लिया और फिर आग की लपटें शोरूम में उठनी शुरू हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग पूरे शोरूम में फैल गई। समय रहते शोरूम में मौजूद ग्राहक और पूरा स्टाफ बाहर आ गया। दो फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। रिलायंस शोरूम में आग की सूचना पर आला अफसर मौके पर पहुंच गए। आग लगने की घटना के समय ग्राहक भी शोरूम में मौजूद थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़े : NIA के डीएसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी के हत्याकांड में गैंगस्टर मुनीर को 6 साल बाद मिली सजा फायरब्रिगेड कर्मी अंदर की आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग से भारी नुकसान होने की आशंका है। शोरूम में अंदर प्रवेश के बाद नुकसान और कारणों का सही आंकलन हो पाएगा। फिलहाल फायरब्रिगेड अधिकारी और पुलिस मौके पर है। आसपास के जिलों से भी फायरब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई हैं। आग के कारण काफी नुकसान होने की आशंका है। शोरूम में दूसरे फ्लोर पर ज्वेलरी का पूरा हाल है। जिसमें लाखों की ज्वैलरी थी। वहीं कांउटर में रखा कैश भी जलकर राख हो गया है।