यह भी पढ़ें-
किसान आंदोलन के समर्थन में गुलाबी गैंग की सैकड़ों महिलाएं करेंगी प्रदर्शन बता दें कि शुक्रवार को बिजनौर से दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली से निकले थे, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के किसानों को बिजनौर के हलदौर चौराहे पर रोक दिया गया। इससे गुस्साए किसानों ने हलदौर चौराहे समेत अन्य चौराहों पर जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि हर हालत में वह इस परेड में शामिल होंगे।
भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में बिजनौर से करीब 500 ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान दिल्ली परेड में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी हालत में दिल्ली पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 500 और शनिवार को 1000 ट्रैक्टर बिजनौर से दिल्ली कूच करेंगे। प्रशासन चाहे कुछ भी कर ले, लेकिन किसान इस आंदोलन में पीछे नहीं हटेगा। केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कानून वापस नहीं लिए जाने तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।