scriptडॉक्टर दंपति ने इस बात से परेशान होकर बच्चों के साथ खा लिया जहर, जानकर उड़ गये सभी के होश- देखें वीडियाे | dental doctor eaten poison with wife and children condition critical | Patrika News
बिजनोर

डॉक्टर दंपति ने इस बात से परेशान होकर बच्चों के साथ खा लिया जहर, जानकर उड़ गये सभी के होश- देखें वीडियाे

मुख्य बातें

डॉक्टर ने क्लीनिक बंद कर घर जाकर उठाया यह कदम
पत्नी और बच्चों समेत जहर खाकर किया आत्महत्या करने का प्रयास

बिजनोरAug 20, 2019 / 01:30 pm

Nitin Sharma

medical.jpg

Common review: complete health of these two cities on staff alert

बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले के नजीबाबाद में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक डॉक्टर दंपति ने दो बच्चों समेत आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया। इसका पता लगते ही मकान मालिक ने पुलिस को सूचना देकर दंपति को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी स्थिती गंभीर बनी हुई है। वहीं आत्महत्या करने की वजह भी जानकर सभी लोग दंग रह गये।

नजीबाबाद के रम्पुरा मोहल्ले में डॉ विनय कुमार अपने परिवार के साथ रहते है। वह यहां अपना डेंटल क्लीनिक चलाते है। विनय कुमार के घर में पत्नी गीता देवी,लड़की शिवानी व बेटा युवराज है। सोमवार को अचानक ही डॉ विनय कुमार अपने घर पहुंचे। यहां उन्होंने पत्नी और बेटी और बेटे को अपने पास बुला लिया। इसके बाद डॉक्टर ने परिवार के साथ जहर खा लिया। वही मकान मालिक ने डॉक्टर के परिवार के सदस्यों को गंभीर हालत में पड़ा देख पास के निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां पर इन चारों की हालत गंभीर बनी हुई है। बहरहाल इस घटना को लेकर जांच अधिकारी जांच कर रहे हैं

इस वजह से बच्चों और पत्नी समेत खाया जहर

बताया जा रहा है कि डॉक्टरों विनय ने बैंक से 4 से 5 लाख रुपया का कर्ज ले रखा था। कर्ज ना चुका पाने के कारण डॉक्टर ने अपने पूरे परिवार सहित जहर खा लिया। जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई। वहीं परिवार के सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Hindi News / Bijnor / डॉक्टर दंपति ने इस बात से परेशान होकर बच्चों के साथ खा लिया जहर, जानकर उड़ गये सभी के होश- देखें वीडियाे

ट्रेंडिंग वीडियो